तेजस्वी प्रकाश संग ब्रेकअप की खबरों पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब करेंगे एक्ट्रेस से शादी
Karan Kundrra tejasswi prakash Wedding: करण कुंद्र ने तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने इंटरव्यू में फैंस को अपनी शादी को लेकर हिंट दी है.
![तेजस्वी प्रकाश संग ब्रेकअप की खबरों पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब करेंगे एक्ट्रेस से शादी Karan Kundrra speaks about marrying girlfriend tejasswi prakash says time will change soon तेजस्वी प्रकाश संग ब्रेकअप की खबरों पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब करेंगे एक्ट्रेस से शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/4fd14b12d6221a5461806c8d361fc7741712119914783355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Kundra tejasswi prakash Wedding: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविज़न जगत की सबसे फेमस जोड़ी की है. सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 15 के बाद से दोनों ही एक्टर्स अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते थे. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अक्सर इनकी शादी को लेकर भी चर्चा होती रहती है. हाल ही में करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में तेजस्वी के साथ अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है.
करण कुंद्रा कब करेंगे शादी
करण कुंद्र का नया शो लव अधूरा जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो में एक्टर के साथ एरिका फर्नांडिस लीड रोल में नजर आएंगी. शो के प्रमोशन के दौरान इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब एरिका और करण से एक दूसरे की मैरिज प्रोफाइल बनाने को कहा गया. तब एरिका ने कहा कि शायद करण कभी शादी नहीं करेगा. तो इसके जवाब में करण ने कहा-बेटा वक्त बदलते देर नहीं लगती है. इसी के साथ एक्टर ने कहा मेरे इंटरव्यू मेरे शोज के ट्रेलर की तरह ही मिसलीडिंग होते हैं.
View this post on Instagram
ब्रेकअप की खबरों पर करण का रिएक्शन
इतना ही नहीं बल्कि करण कुंद्रा ने तेजस्वी के साथ अपने रिलेशन और अंडरस्टैंडिग को लेकर भी बात की. एक्टर से जब पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है जब न्यूज में उनकी शादी, ब्रेकअप की खबरें चलाई जाती हैं. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- हम दोनों एक कपल होने के साथ-साथ वर्किंग एक्टर्स भी हैं. हमें अपने लिए हो रही इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्टर ने कहा कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम दोनों साथ बैठे होते हैं. उस वक्त टीवी पर हमारे ब्रेकअप की खबरें चल रही होती हैं.
बता दें तेजस्वी ने बिग बॉस 15 ट्रॉफी जीती थी जबकि करण इस शो के दूसरे रनर-अप रहे थे. इस शो में दोनों एक्टर्स की केमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. इसके बाद से दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. इतना ही नहीं दोनों एक्टर्स फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट कपल पिक्चर्स भी शेयर करते रहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)