Tejasswi Prakash के साथ ‘नो-टेंशन रिलेशनशिप’ में हैं Karan Kundrra, कहा- ‘हमारे बीच बहुत सारी खामियां हैं लेकिन...’
Karan Kundrra On Relationship: 'इश्क में घायल' फेम एक्टर करण कुंद्रा ने अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिश्ते और शादी के बारे में खुलकर बात की है. जानें कैसा है अब कपल का रिश्ता.
![Tejasswi Prakash के साथ ‘नो-टेंशन रिलेशनशिप’ में हैं Karan Kundrra, कहा- ‘हमारे बीच बहुत सारी खामियां हैं लेकिन...’ Karan Kundrra talked about his relationship with Tejasswi Prakash revealed his marriage plans Tejasswi Prakash के साथ ‘नो-टेंशन रिलेशनशिप’ में हैं Karan Kundrra, कहा- ‘हमारे बीच बहुत सारी खामियां हैं लेकिन...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/4d140739bf8d4aac557ff926870c965b1674545589269454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Kundrra On Relationship With Tejasswi Prakash: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ के मैचमेकर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इस शो ने कई जोड़ियां बनाई हैं, जो आज तक एक साथ हैं. इसी शो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की भी जोड़ी बनी है. तेजस्वी और करण ‘बिग बॉस 15’ में मिले थे. दोनों को शो में प्यार हो गया और अभी तक वे रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में, करण ने तेजस्वी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.
जब भी ‘बिग बॉस’ में किसी को प्यार होता है, तो उन पर प्यार का नाटक करने का आरोप लगता है, क्योंकि लव एंगल सबसे ज्यादा ऑडियंस का ध्यान खींचती है. करण और तेजस्वी के साथ भी ऐसा ही हुआ. ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में करण ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं. वह इस लोगों के कमेंट्स पर ध्यान नहीं देते हैं. वह उनके बिल्स नहीं भर रहे हैं, जो उन्हें चिंता होगी.
तेजस्वी प्रकाश संग रिश्ते पर करण ने की बात
करण कुंद्रा ने ये भी बताया कि उनका और तेजस्वी का अभी रिश्ता कैसा चल रहा है. ‘इश्क में घायल’ (Ishq Mein Ghayal) एक्टर ने कहा, “मैं शांत, खुश और सुकून में हूं. यही जिंदगी में इंपोर्टेंट है. मेरे पास क्लियरिटी है. ये कोई मिशन के तहत नहीं हुआ, बल्कि ऑर्गेनिक तरीके से हो गया. यह एक नॉर्मल रिलेशनशिप है, जहां दोनों लोग एक-दूसरे के साथ नॉर्मल रहने की कोशिश करते हैं. तेजस्वी और मैं बहुत अलग हैं. हमारे बीच बहुत सारी खामियां हैं, लेकिन यह परफेक्ट है.”
View this post on Instagram
शादी पर क्या बोले करण कुंद्रा
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, लगता है कि उनके फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा. करण ने अपनी शादी के बारे में कहा, “जब आप एक-दूसरे को लेकर क्लियर होते हो तो ये चीजें जरूरी नहीं होती हैं. जब एक रिश्ते में किसी चीज की कमी होती है, तब आप इन बातों की टेंशन लेते हैं. हम इन चीजों के बारे में टेंशन नहीं लेते हैं. हमारे पैरेंट्स एक-दूसरे को जानते हैं. शूटिंग के अलावा हम हमेशा एक-दूसरे के साथ होते हैं. हमारे बीच उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, लेकिन हम और मजबूत बन जाते हैं. यह एक नो-टेंशन रिलेशनशिप है. इस रिश्ते में कोई सियाप्पे नहीं हैं.” करण ने कहा कि जब होना होगा उनकी शादी हो जाएगी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Anupama: अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तूफान लाएगी माया, रातों-रात किडनैप होगी छोटी अनु
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)