क्या तेजस्वी प्रकाश संग इस साल शादी कर रहे हैं करण कुंद्रा? एक्टर बोले- मैं इस बारे में ज्यादा...'
Karan-Tejasswi: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब करण ने तेजस्वी संग इस साल शादी करने के रूमर्स पर अपना रिएक्शन दिया है.

Karan Kundrra On Wedding With Tejasswi Prakash: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. वहीं फैंस इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच करण कुंद्रा ने खुलासा किया है कि क्या वह इस साल तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं या नहीं?
क्या इस साल तेजस्वी संग शादी कर रहे हैं करण कुंद्रा?
दरअसल हाल ही में, स्क्रीन ने करण कुंद्रा से बात की थी. इस दौरान एक्टर से जब उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया को करण ने कोई भी डिटेल शेयर करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अभी इसे कंफर्म नहीं कर सकते. लाफ्टर शेफ्स एक्टर ने कहा, "मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानता. बहुत से लोग ऐसा चाहते हैं, लेकिन मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना है."
करण ने शादी के मेनू और जश्न को लेकर क्या कहा था?
वहीं पिछले हफ्ते, करण ने कंफर्म किया था कि वह जल्द ही तेजस्वी के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में, लाफ्टर शेफ्स कंटेस्टेंट ने अपने बिग डे के बारे में एक्साइटिंग डिटेल शेयर की थी. उन्होंने शादी के मेनू के बारे में बात की और कहा, "बिल्कुल, मैं खाने का बहुत शौकीन हूं. लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे प्रोफेशनल्स पर छोड़ना चाहूंगा." करण ने आगे बताया कि वह किस तरह की शादी का जश्न चाहते हैं. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि जब समय नजदीक आएगा, मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा. मैं इस बारे में सोचना शुरू कर दूंगा कि मैं इसे बड़ा या सिंपल चाहता हूं."
View this post on Instagram
मां ने तेजस्वी की करण संग इस साल शादी की थी कंफर्म
इससे पहले, तेजस्वी प्रकाश की मां ने भी कंफर्स किया था कि करण और तेजस्वीर इस साल के एंड में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. एक्ट्रेस की मां सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं. जब उसने तेजस्वी की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इसी साल हो जाएगी." इसके बाद फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी, वहीं अभिनेत्री को ब्लश करते हुए देखा गया और उन्होंने कहा, "ऐसे कुछ बात नहीं हुई है."
तेजस्वी ने सिंपल कोर्ट मैरिज का दिया था हिंट
इतना ही नहीं, तेजस्वी ने हाल ही में एक सिंपल कोर्ट मैरिज की पॉसिबिलिटी का भी हिंट दिया था. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने कहा, "मैं इस मामले में ज्यादा कुछ बड़ा नहीं चाहती. मुझे नॉर्मल कोर्ट मैरिज से कोई ऑब्जेक्शन नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे टाइप्स." बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के घर के अंदर मिले थे और यहां उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. तब से, वे एक साथ हैं.
ये भी पढ़ें:-‘नाम बदल सकते हैं वजूद नहीं’, प्रतीक ने हटाया पिता राजबब्बर का सरनेम तो भड़के सौतेले भाई आर्य बब्बर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

