Karan-Tejasswi Home: अंदर से बेहद खूबसूरत दिखता है करण-तेजस्वी का सपनों का घर, देखें दुबई वाले आशियाने का इनसाइड वीडियो
Karan Tejasswi New Home Video: स्टार कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में दुबई में अपना आलीशान घर खरीदा था. अब कपल ने अपने घर का वर्चुअल टूर करवाया है.
Karan Kundrra Tejasswi Prakash Dubai Home Tour Video: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे पंसदीदा कपल्स में से एक हैं. चाहे खुलेआम प्यार करना हो, एक-दूसरे को सपोर्ट करना हो या एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाना हो, दोनों कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. कुछ समय पहले ही करण और तेजस्वी ने दुबई में एक लग्जीरियस घर खरीदा था. अब कपल ने अपने नए घर की झलक दिखाई है.
तेजस्वी और करण का दुबई घर का वर्चुअल टूर
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है. एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए घर की झलक दिखाई है. उनका नया घर किसी महल से कम नहीं है. घर का एक-एक कोना बेहद सुंदर है. लिविंग एरिया का इंटीरियर देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. घर की बालकनी में एक प्राइवेट पूल है. सबसे खास बात ये है कि, उनका घर फुली फर्निश है तो वे जब चाहे मुंबई से रवाना होकर मजे से वहां रह सकते हैं.
तेजस्वी-करण के नए घर का इंटीरियर
करण और तेजस्वी के नए घर के इंटीरियर की बात करें तो उनके आशियाने को व्हाइट थीम पर रखा गया है. दीवारें व्हाइट हैं, पीच-ब्लू और ब्लैक कलर के पर्दों से घर को एक यूनिक टच दिया दया है. लिविंग एरिया का काउच और डाइनिंग एरिया को ब्लैक कलर में रखा गया है, यहां तक कि लैंप वगैरह भी ब्लैक में हैं. कुछ किंग साइज कुर्सियां हैं, जो कलरफुल में हैं. कपल का बेडरूम भी किसी फाइव स्टार होटल के रूम से कम नहीं है. लिविंग एरिया से जुड़ा एक मॉड्यूलर किचन है. उनका पूरा घर एक एलिगेंट वाइब देता है. इस बात में कोई शक नहीं है कि करण और तेजस्वी को इस लग्जरी अपार्टमेंट के लिए ढेर सारा पैसा खर्च करना पड़ा होगा.
View this post on Instagram
फुली फर्निश है तेजस्वी-करण का घर
वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा है, “दुबई में हमारे नए घर में आपका स्वागत है! हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि करण और मैंने @danubeproperties के साथ हमारे सपनों के घर में इनवेस्ट किया है. यह दुबई के सेंटर में एक शानदार अपार्टमेंट है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से फर्निश है, इसलिए हमें बस अपना सामान पैक करना है और जब भी दुबई आए तो यहां रहना है.”
यह भी पढ़ें- एविक्शन के बाद Abdu Rozik ने ‘बिग बॉस 16’ के लिए कही ये बात, जानें वापसी पर क्या बोले ‘छोटे भाईजान’