Tejasswi Prakash के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आए Karan Kundrra, फिर एक्टर ने दिया ऐसा करारा जवाब
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash: हाल ही में, टीवी एक्टर करण कुंद्रा को अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिस पर उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash: टीवी हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री, सितारे अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल कर दिए जाते हैं. हाल ही में, ट्रोलिंग का शिकार छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को होना पड़ा और वो भी अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की वजह से. जी हां, करण कुंद्रा गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की वजह से ट्रोल हो गए और उन्हें तेजस्वी के फैंस ने उन्हें एक्ट्रेस से अलग होने को भी कह डाला. इस पर अब एक्टर ने ट्वीट कर उन लोगों को कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
करण कुंद्रा ने ट्विटर हैंडल पर ट्रोलर्स को ट्वीट कर करारा जवाब दिया है और लिखा है, “वाह! कुछ फैंडम बहुत छोटी हरकते कर रहे हैं. फोटो एडिट कर रहे हैं, गाली दे रहे हैं और खुद की ही बेज्जती कर रहे हैं. आपको उन पर बहुत गर्व करना चाहिए टी (तेजस्वी).” करण के इस ट्वीट पर तेजस्वी प्रकाश ने तुरंत कमेंट किया और कहा कि, ऐसे लोग (जो करण को ट्रोल कर रहे हैं) उनके प्रशंसक नहीं हो सकते हैं.
Wow..! lowest of lows has been achieved by certain fandom.. editing pics morphing abuses hahah khud ki beizzati lol.. you must be so proud of them T #AreYouSerious!!!! 🤣😂
— Karan Kundrra (@kkundrra) June 28, 2022
तेजस्वी ने कमेंट में लिखा, “गर्व? मैं कंफ्यूज हूं, ऐसे लोग मेरे फैंस नहीं हो सकते हैं. आपको लेकर ऐसे विचार रखने वाले लोग या किसी और के बारे में भी ऐसा सोचने वाले लोग, ये मेरे फैंस नहीं हैं. मैं अभी अपने लड़के के साथ उसे समझने के लिए हूं, लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जब आप किसी के खिलाफ इस तरह के कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो लोग टूट सकते हैं...” इस पर करण ने अपनी लेडीलव पर प्यार बरसाते हुए कहा, “अरे बेबी आप तो सीरियस हो गईं. ऐसे नेगेटिव लोगों से मैं प्रभावित नहीं होता हूं और ना ही ये चीजों मुझे तोड़ती हैं.”
Proud of? M confused… such people can’t be my fans… people who have these thoughts about you… or for that matter about anyone… I still am with my guy to make him understand… but people need to understand when you use such harsh words against someone…people can break…peace
— Tejasswi Prakash (@itsmetejasswi) June 28, 2022
यह भी पढ़ें
Mouni Roy: शादी के बाद क्यों वजन नहीं घटा पा रही हैं मौनी रॉय? पोस्ट शेयर कर किया खुलासा