Karan Kundrra-Tejasswi Prakash: टीवी हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री, सितारे अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल कर दिए जाते हैं. हाल ही में, ट्रोलिंग का शिकार छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को होना पड़ा और वो भी अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की वजह से. जी हां, करण कुंद्रा गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश की वजह से ट्रोल हो गए और उन्हें तेजस्वी के फैंस ने उन्हें एक्ट्रेस से अलग होने को भी कह डाला. इस पर अब एक्टर ने ट्वीट कर उन लोगों को कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
करण कुंद्रा ने ट्विटर हैंडल पर ट्रोलर्स को ट्वीट कर करारा जवाब दिया है और लिखा है, “वाह! कुछ फैंडम बहुत छोटी हरकते कर रहे हैं. फोटो एडिट कर रहे हैं, गाली दे रहे हैं और खुद की ही बेज्जती कर रहे हैं. आपको उन पर बहुत गर्व करना चाहिए टी (तेजस्वी).” करण के इस ट्वीट पर तेजस्वी प्रकाश ने तुरंत कमेंट किया और कहा कि, ऐसे लोग (जो करण को ट्रोल कर रहे हैं) उनके प्रशंसक नहीं हो सकते हैं.
तेजस्वी ने कमेंट में लिखा, “गर्व? मैं कंफ्यूज हूं, ऐसे लोग मेरे फैंस नहीं हो सकते हैं. आपको लेकर ऐसे विचार रखने वाले लोग या किसी और के बारे में भी ऐसा सोचने वाले लोग, ये मेरे फैंस नहीं हैं. मैं अभी अपने लड़के के साथ उसे समझने के लिए हूं, लेकिन लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जब आप किसी के खिलाफ इस तरह के कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो लोग टूट सकते हैं...” इस पर करण ने अपनी लेडीलव पर प्यार बरसाते हुए कहा, “अरे बेबी आप तो सीरियस हो गईं. ऐसे नेगेटिव लोगों से मैं प्रभावित नहीं होता हूं और ना ही ये चीजों मुझे तोड़ती हैं.”
यह भी पढ़ें
Mouni Roy: शादी के बाद क्यों वजन नहीं घटा पा रही हैं मौनी रॉय? पोस्ट शेयर कर किया खुलासा