दूल्हा बने Karan Kundrra, गर्लफ्रेंड तेजस्वी संग शादी की खबरों के बीच तस्वीरें वायरल, फैन ने कहा- ‘मार्च वेडिंग की तैयारी हो रही है’
Karan Kundrra Photos: गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ शादी की खबरों के बीच टीवी एक्टर करण कुंद्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो तस्वीरें.
![दूल्हा बने Karan Kundrra, गर्लफ्रेंड तेजस्वी संग शादी की खबरों के बीच तस्वीरें वायरल, फैन ने कहा- ‘मार्च वेडिंग की तैयारी हो रही है’ Karan Kundrra wedding look pics viral amid his march wedding with lady love Tejasswi Prakash दूल्हा बने Karan Kundrra, गर्लफ्रेंड तेजस्वी संग शादी की खबरों के बीच तस्वीरें वायरल, फैन ने कहा- ‘मार्च वेडिंग की तैयारी हो रही है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/ab6d5c3470290bf934c8cf4a2826459d1676867854246454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Kundrra Groom Look Photos: टीवी के चहीते कपल्स में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. नो-डाउट दोनों की केमिस्ट्री भी अमेजिंग है, इसीलिए वे अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हेडलाइंस में छाए रहते हैं. हाल ही में, करण ने तेजस्वी संग अपनी शादी की इच्छा जाहिर की थी और अब एक्टर दूल्हा भी बन गए हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस के बीच उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई है.
तेजस्वी के दूल्हा बने करण
दरअसल, अपनी शादी की खबरों के बीच करण कुंद्रा को दूल्हे के लुक में देख Tejran फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. सोशल मीडिया पर करण के ग्रूम लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में करण ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में खूब जच रहे हैं. उन्होंने मैचिंग दोशाला ली हुई है, साथ ही इसे ब्राउन फुटवियर से स्टाइल किया है. दूल्हे के लुक में करण बहुत हैंडसम लग रहे हैं.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा के दूल्हे लुक पर फैंस का रिएक्शन
अगर आप सोच रहे हैं कि वाकई करण कुंद्रा शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि ये तस्वीरें उनकी असली शादी के लुक की नहीं, बल्कि एक फोटोशूट की है. करण को इस अंदाज में देख फैंस भी कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “दुनिया का सबसे हॉट दूल्हा, कहीं मार्च वेडिंग की तैयारी तो नहीं हो रही है.” एक ने कहा, “तेजस्वी ब्राइडल लहंगे में तैयार और करण भी रेडी है.” इसी तरह फैंस करण की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का शादी का प्लान
हाल ही में, करण कुंद्रा ने रेडियो सिटी संग बातचीत में खुलासा किया था कि वह इसी साल मार्च में लेडीलव तेजस्वी संग शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. ‘इश्क में घायल’ (Ishq Mein Ghayal) फेम एक्टर ने कहा था, “मैं तो मार्च में शादी करने के लिए तैयार हूं.” करण ने ये भी कहा कि ‘बिग बॉस 15’ के बाद उन्हें परिवार की तरफ से शादी का अप्रूवल मिल गया था, लेकिन तेजस्वी ने ‘नागिन 6’ (Naagin 6) साइन कर लिया था. करण ने आगे कहा था, “इनका नागिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, इतना सक्सेसफुल सीजन देने की क्या जरूरत थी.”
View this post on Instagram
जब करण से पूछा गया कि क्या वह कोई डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि इस समय पर उनकी कहीं भी शादी हो जाए. वह रेडियो सिटी या फिर सेट पर भी तेजस्वी से शादी कर सकते हैं. फिलहाल, ‘बिग बॉस 15’ में एक-दूसरे के प्यार में पड़े करण और तेजस्वी की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)