बिग बॉस ओटीटी इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. हाल ही में शो का वीकेंड का वॉर एपिसोड दिखाया गया था. जिसमें शो के होस्ट करण जौहर ने एक शॉकिंग एलिमिनेशन की अनाउसमेंट की. दरइसल इस बार शो में एक नहीं दो-दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं. बता दें कि वोटो की कमी की वजह से कारण करण नाथ और रिद्धिमा पंडित को बाहर होना पड़ा है.
करन-रिद्धिमा हुए घर से बेघर
करण और रिधिमा बिग बॉस के ओटीटी हाउस में दो हफ्ते तक रहे, लेकिन इस दौरान वो शो में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. और उन्हें सबसे कम वोट मिले. टास्क से लेकर बिग बॉस ओटीटी पर उनके ओवरऑल परफॉर्मेंस तक, रिद्धिमा और करण ने बिग बॉस ओटीटी पर कुछ खास नहीं किया. करण जौहर की इस घोषणा ने सभी कंटेस्टेंट को चौंका दिया था.
करण ने सुनाई अक्षरा को खरी-खोटी
दूसरे वीकेंड के वॉर में करण ने अक्षरा को जीशान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई.वहीं जब अक्षरा ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की तो करण ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया.
करन-रिद्धिमा के एलिमिनेशन से दुखी हुए घरवाले
वहीं जब करण ने एलिमिनेशन की घोषणा की तो सभी कंटेस्टेंट्स रोने लग गए. प्रतीक, अक्षरा और शमिता समेत अन्य कंटेस्टेंट भी करन और रिद्धिमा के लिए रोते हुए नजर आए. करण जौहर ने करण नाथ की तारीफ की और कहा कि उनके इस स्वीट नेचर का ये असर है कि हर कोई उन्हें जाता देख दुखी हो रहा है.
ये भी पढ़ें-