Karan Oberoi Unknown Facts: वह छोटे पर्दे के बेहतरीन कलाकारों में शुमार हैं, क्योंकि वह अपनी अदाकारी से किसी का भी दिल जीत लेते हैं. बात हो रही है करण ओबेरॉय की, आइए आपको एक्टर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं. 


ऐसा रहा करण ओबेरॉय का करियर


करण के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल स्वाभिमान से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह टीवी शो आहट में नजर आए. उन्होंने इस हॉरर शो के कई एपिसोड में काम किया था. इसके अलावा साया, मिलन, दिशाएं, जस्सी जैसी कोई नहीं, टाइटन अंताक्षरी, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, जिंदगी बदल सकता है हादसा, इनसाइड एज, लिगेसीज आदि में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं. 


करण को ऐसे मिली शोहरत


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग के अलावा करण ओबेरॉय सिंगिंग का हुनर भी रखते हैं. वह कई रॉक बैंड ग्रुप का हिस्सा भी रह चुके हैं. इस लिस्ट में इंडीपॉप बॉय बैंड, ए बैंड ऑफ बॉयज आदि रॉक बैंड शामिल हैं. इन बैंड में काम करके भी करण ने काफी धूम मचाई थी. 


वेब सीरीज की दुनिया में भी धमाल मचा चुके करण


बता दें कि करण ओबरॉय ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. वह एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज इनसाइड एज में नजर आए थे. विवेक ओबरॉय, रिचा चड्ढा और सिद्धांत चतुर्वेदी सरीखे सितारों से सजी इस वेब सीरीज में करण ओबरॉय ने इम्तियाज खान का किरदार निभाया था और जमकर वाहवाही लूटी थी. 


इस शो ने दिलाई करण को शोहरत


वैसे तो करण ओबेरॉय तमाम शो में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं ने पहुंचाया. कहा जाता है कि इस सीरियल में काम करके करण ने अपनी फैन फॉलोइंग घर-घर में बना ली थी. 


इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था करण का नाम


बता दें कि अफेयर की गलियों से करण ओबेरॉय भी गुजर चुके हैं. दरअसल, जब वह टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में काम कर रहे थे. उस वक्त उनका नाम टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ जुड़ा था. दोनों की पहली मुलाकात साल 2006 के दौरान हुई थी. कहा जाता है कि दोनों कुछ ही वक्त साथ रहे और जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो गए. 


मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग यूं हंसती-खिलखिलाती दिखीं एक्ट्रेस