करण ओबेरॉय रेप केस: खुद पर हमला करवाने के मामले में पीड़िता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
इस खुलासे के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता को कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी संभव है.
![करण ओबेरॉय रेप केस: खुद पर हमला करवाने के मामले में पीड़िता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार Karan Oberoi Rape Case, is victim attacked hermself करण ओबेरॉय रेप केस: खुद पर हमला करवाने के मामले में पीड़िता पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/04122758/karan-oberoy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई: करण ओबेरॉय रेप मामले में पीड़िता के वकील अली काशिफ खान द्वारा ओशिवरा पुलिस स्टेशन में सोमवार को समर्पण करने और अपने चचेरे भाई अल्तमस अंसारी से साथ पीड़िता द्वारा खुद पर हमला करने का खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता को कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी संभव है.
इस सिलसिले में जब एबीपी न्यूज़ ने पीड़िता से उनके ही वकील काशिफ द्वारा लगाये इस संगीन आरोप के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''इस हमले को मास्टरमाइंड करने में उनका कोई हाथ नहीं है और उन्हें इस पूरे मामले में फंसाया जा रहा है ताकि पूरा केस कमजोर हो जाये." यही बात पीड़िता ने शनिवार को दिये एक इंटरव्यू में भी कही थी.
पीड़िता ने कहा, 'इस हमले की साजिश के बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता और मुझे लगता कि काशिफ खुद को बचाने के लिए उनपर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं." पीड़िता ने काशिफ के चचेरे भाई अल्तमस अंसारी को नहीं जानने की बात कही है. जबकि काशिफ ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि उन्होंने ही अल्तमस और पीड़िता को मिलाया था और दोनों ने इस हमले की साजिश रची थी.
जब एबीपी न्यूज़ ने पीड़िता से पूछा कि क्या उन्हें पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया है तो उन्होंने कहा कि अभी तक तो उन्हें हाजिर रहने के लिए कोई कॉल नहीं आया है." उधर ओशिवरा पुलिस से संपर्क करने पर बताया गया कि पीड़िता को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.
पीड़िता ने इस मसले पर कैमरा पर आकर इंटरव्यू देने से इनकार करते हुए कहा कि वो बात करने की हालत में नहीं हैं और काफी डिप्रेशन में चल रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)