रेप के आरोप में जेल गए एक्टर ने हवालात की जिंदगी को बताया नर्क से 'बद्तर', कहा- 'मैं तो मर ही गया था'
Karan Oberoi Jail Experience: टीवी के एक जाने-माने एक्टर को मी टू मामले में हवालात में बंद किए गए थे. हाल ही में एक्टर ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने जेल की जिंदगी को नर्क जैसा बताया.
![रेप के आरोप में जेल गए एक्टर ने हवालात की जिंदगी को बताया नर्क से 'बद्तर', कहा- 'मैं तो मर ही गया था' Karan oberoi sent to jail in metoo case actor revealed it was dark phase of life almost died रेप के आरोप में जेल गए एक्टर ने हवालात की जिंदगी को बताया नर्क से 'बद्तर', कहा- 'मैं तो मर ही गया था'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/b3f930c53010eb5fa3255500d1f2056b1718211845292646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Oberoi Jail Experience: बॉलीवुड हो या टीवी, कई स्टार्स जेल की हवा खा चुके हैं. इस लिस्ट में एक नाम साल 2001 'ए बैंड ऑफ बॉयज' फेम एक्टर का भी है. साल 2019 में एक्टर पर एक महिला ने रेप और जबरन वसूली का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी. अब करण ने जेल में गुजार दिनों को याद किया है और बताया कि वहां रहना उनके लिए नर्क से बद्तर था.
सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में करण ओबेरॉय ने कहा- 'वो मेरी जिंदगी का एक डार्क फेज था. ये मेरे लिए पाताल लोक जाने जैसा था. जैसे मैं यहां कैसे पहुंचा? मेरे आसपास ऐसे लोग थे जिन्होंने कई लोगों का मर्डर किया था. वहां भी कुछ अपराधी थे, जो मेरी रक्षा कर रहे थे. जब आप नहीं जानते कि आप कल जिंदा रहेंगे या नहीं क्योंकि आप इन हालात में मर सकते हैं.'
View this post on Instagram
'मैं लगभग मर ही गया था...'
करण ऑबेरॉय ने आगे कहा- 'मैंने पहले सात दिनों तक कुछ भी नहीं खाया. पहले नौ दिनों तक मुझे नींद नहीं आई. मैं तो बदहवास हो रहा था. उस बदहवासी की हालत में मुझे ऐसा लगने लगा था कि शायद मैं यह जर्नी पूरी नहीं कर पाऊंगा. उस हालत में दम घुटने की वजह से मैं लगभग मर ही गया था. मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगा कि ये अंत है.'
काल कोठरी में बंद थे करण
करण आगे बताते हैं, मैं अपनी जिंदगी को अपनी आंखों के सामने चमकता हुआ देख सकता हूं. मुझे क्लौस्ट्रफोबिया है और उन्होंने मुझे एक जगह रख दिया. काल कोठरी में डाल दिया था और मुझे लगा कि यहां मेरी जिंदगी खत्म है.
इन शोज में नजर आए करण ऑबेरॉय
करण ऑबेरॉय के करियर की बात करें तो उन्होंने स्वाभिमान, आहट, साया, मिलन, जस्सी जैसी कोई नहीं और द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो जैसे टेलीविजन शो में काम कर चुके थे. वे इनसाइड एज के दूसरे और तीसरे सीजन में भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: ना निकाह होगा...ना सात फेरे होंगे, तो आखिर कैसे होगा सोनाक्षी और जहीर इकबाल का ब्याह? जानें वेडिंग प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)