Karan Patel On Bigg Boss : टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 17 कुछ महीने पहले ही खत्म हुआ है. वहीं अब शो के अगले सीजन को लाने की तैयारी की जा रही हैं. बिग बॉस 18 के लिए कई सेलेब्स को अप्रोच भी किया जा रहा है. वहीं कुछ सेलेब्स का तो नाम भी सामने आया है. बिग बॉस में पहले सिर्फ सेलेब्स हिस्सा लेते थे लेकिन कुछ सीजन्स में कॉमनर्स और अब इंफ्लूएंसर्स भी नजर आए हैं. अब इसी को लेकर टीवी एक्टर करण पटेला का मेकर्स पर गुस्सा फूटा है. 


करण पटेल को ऑफर हुआ बिग बॉस 18
ये है मोहब्बतें फेम एक्टर करण पटेल अब तक कई शोज में नजर आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने बिग बॉस से दूरी बनाई हुई है. खबरों के मुताबिक एक्टर को बिग बॉस 18 का ऑफर दिया गया है लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया है. इसको लेकर एक्टर ने ईटाइम्स से बातचीत की है. 


इस बातचीत में करण ने कहा कि किस तरह के लोगों को इनफ्लुएंसर्स कहा जाता है. उन्होंने कहा कि सभी गधे, घोड़े, सूअर एक ही रेस में भाग रहे हैं. इन्फ्लुएंसर शब्द की कोई वैल्यू नहीं रह गई है. कैसे टिकटॉकर्स को अब टिकटॉक एक्टर कहा जाता है. 30 सेकेंज के वीडियो से कोई खुद को एक्टर नहीं कह सकता. 






आम लोगों और इनफ्लुएंसर्स को बुलाकर शो किया बर्बाद
करण ने आगे बिग बॉस के बारे में बात करते हुए कहा कि- लोगों को बुलाने या उनसे सेलिब्रिटीज जैसा व्यवहार करने की आपकी समझ किस लेवल पर आ गई है? पहले मेकर्स एक्टर्स को लेते थे. फिर उन्होंने सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स (आम लोग) और यहां तक कि समाज के सबसे निचले स्तर को लाकर पूरा शो खराब कर दिया . यह इतना गंदा, अपमानजनक शो बन गया है कि इससे जुड़ना भी मुश्किल है. 

बता दें कि बिग बॉस 18 इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाला है. शो के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि अब तक किसी का नाम भी फाइनल नहीं हुआ है. इस बार के सीजन में भी कुछ इनफ्लुएंसर्स को शो में बुलाया जाने वाला है. ऐसे में अब करण तो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. बताते चलें कि, बिग बॉस 17 में 3 इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर नजर आए थे. जिसमें अरुण महाशेट्टी, तहलका प्रैंक और अनुराग डोभाल का नाम शामिल था. 

यह भी पढ़ें: बिना बताए Mannara Chopra के घर पहुंचे अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन