मशहूर टीवी अभिनेता करण पटेल इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे बुरे वक्त से गुजर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही करण पटेल की पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव मिसकैरेज का शिकार हो गई थीं. इस मुश्किल वक्त में करण पटेल अपनी पत्नी का साथ दे रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा समय उनके पास ही रहते हैं.
लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिससे करण पटेल के फैंस को खुश होने का मौका मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के मेकर्स ने करण पटेल और उनकी पत्नी को सीजन 12 के लिए अप्रोच किया है. बिग बॉस के मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि नए सीजन में जोड़ियों को बिग बॉस का कंटेस्टेंट्स बनाया जाएगा.
हालांकि करण पटेल की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बात नहीं कही गई है. वैसे करण पटेल बिग बॉस के बड़े फैन को और सीजन 11 के वक्त भी वह शो को लेकर काफी उत्साहित थे. इतना ही नहीं मेकर्स ने करण पटेल को बिग बॉस के घर में स्पेशल गेस्ट के तौर पर घर में आने का मौका भी दिया था.
करण पटेल को टीवी इंडस्ट्री में स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से खास पहचान मिली है. करण पटेल इस सीरियल में रमन भल्ला का किरदार निभाते हैं. वहीं उनकी पत्नी अंकिता भार्गव भी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है.