शाहरुख के फैन करण पटेल ने राजीव खंडेलवाल के चैट शो में की सलमान जैसी हरकत
![शाहरुख के फैन करण पटेल ने राजीव खंडेलवाल के चैट शो में की सलमान जैसी हरकत Karan Patel takes off his shirt on Rajeev Khandelwal’s JuzzBaatt शाहरुख के फैन करण पटेल ने राजीव खंडेलवाल के चैट शो में की सलमान जैसी हरकत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/30104758/adfadfada.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: जी टीवी पर दिखाए जाने वाला राजवी खंडेलवाल का चैट शो 'जज्बात' दिनों-दिन काफी लोकप्रियता पाने लगा है. इस चैट शो पर बीते दिनों तमाम सेलिब्रिटीज ने अपनी जिंदगी के राज खोले. टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर अदा खान तक इन कलाकारों ने दिल खोल कर अपनी जिंदगी के अच्छे और बुरे दौर के बारे में राजीव खंडेलवाल के शो पर अपनी बात की.
एक तरफ दिव्यांका ने जहां अपने बुरे दौर के बारे में बात करते हुए अपने एक्स शरद मल्होत्रा के बारे में जिक्र किया. वहीं टीवी सीरीज 'नागिन' की मशहूर अदाकारा अदा खान ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा वह अपनी लव लाइफ में तीन बार धोखा खा चुकी हैं.
इन कलाकारों के बाद अब राजीव खंडेलवाल के चैट शो पर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के एक्टर करण पटेल ने शिरकत की. इस शो में करण ने न सिर्फ दिल खोल कर अपनी जिंदगी के बारे में बातें कीं बल्कि खुद को शाहरुख खान के फैन बताने वाले करण पटेल ने राजीव के शो पर सलमान खान जैसी हरकते करते नजर आए. जी हां! आपने सही समझा. करण इस राजीव के इस शो पर अपनी शर्ट उतारते हुए दिखाई दिए.
देखें एबीपी न्यूज़ की हॉट न्यूज़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)