Karan Singh Grover Affair: करण सिंह ग्रोवर एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर टीवी शोज किए और कुछ फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू दिखाया. लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहे. उनकी दो असफल शादी और फिर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा के संग शादी. करण सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ ही किसी मूवी से कम नहीं है. 24 फरवरी को करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको उनके एक ऐसे अफेयर के बारे में बताएंगे जिसने उनकी पहली शादी को एक साल भी नहीं चलने दिया। 


पहली पत्नी को दिया धोखा
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) एक बेहतरीन एक्टर हैं और ये उन्होंने अपने कई टीवी शोज से प्रूव किया है. लेकिन करण अपने काम से कम, शादी और तलाक को लेकर ज्यादा सुर्खियों मे रहे हैं. करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं, उन्होंने पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) से की थी और 10 महीने में ही दोनों की शादी टूट भी गई थी और इसके पीछे की वजह था करण सिंह ग्रोवर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर. करण सिंह ग्रोवर ने साल 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की. दोनों की शादी खूब धूमधाम से हुई लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस शादी की उम्र काफी कम होने वाली है. शादी के कुछ ही महीनों में दोनों के बीच तनाव की खबरें आने लगीं।  ‘झलक दिखला जा सीजन 3’ के दौरान करण की नजदीकियां अपनी कोरियोग्राफर से बढ़ने लगीं और उस कोरियोग्राफर का नाम था-निकोल अल्वारेस. करण ने अपनी पत्नी से खुद कबूला था कि वो निकोल के साथ रिलेशनशिप में हैं. यह शादी साल भर भी नहीं चल पाई और 10  ही महीने में श्रद्धा और करण का तलाक हो गया. 


बिपाशा में मिला सच्चा प्यार
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की मौजूदा पत्नी के बारे में बात करें तो एक्टर को असली प्यार बिपाशा बसु (Bipasha Basu) में मिला. दोनों की पहली मुलाकात ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. महज एक साल की डेटिंग के बाद करण और बिपाशा ने 2016 में शादी कर ली थी. आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम देवी है. दोनों मीडिया के सामने एक-दूसरे के करीब रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते.