Karan Singh Grover on Two Divorces: पॉपुलर एक्टर करण सिंह ग्रोवर अपने काम के साथ- साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं. करण की तीन शादियां हो चुकी हैं. उन्होंने 2016 में बिपाशा बसु से शादी की थी. बिपाशा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. इस शादी से उन्हें एक बेटी देवी भी है. बिपाशा से पहले करण की श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट संग शादी हुई थी. लेकिन ये दोनों ही शादियां चली नहीं. 


करण सिंह ग्रोवर के हुए दो तलाक


श्रद्धा निगम संग करण की पहली शादी थी और दोनों 2009 में अलग हो गए थे. इसके बाद जेनिफर विंगेट करण की जिंदगी में आईं और उन्होंने शादी की, लेकिन 2014 में अलग हो गए. करण ने अभी तक अपने दोनों तलाक को लेकर कभी बात नहीं की.


अब उन्होंने पहली बार इस पर रिएक्ट किया है. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में करण ने कहा, 'मैं प्रोफेशनल एक्टर नहीं था. लेकिन मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी के सामने जाकर किसी भी बात को जस्टिफाई करे क्योंकि मुझे इसकी जरुरत नहीं है. मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जिसे इससे फर्क पड़ता हो कि लोग मेरे बारे में अच्छा सोचते हैं या बुरा. कोई बात नहीं है, ये उनकी च्वॉइस है. ये उनकी लाइफ है. ये मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. '  






आगे करण ने कहा, 'ब्रेकअप और तलाक में कुछ भी अच्छा नहीं होता है. जब लोग मूव ऑन कर जाते हैं तो उन्हें एहसास होता है कि ये अच्छे के लिए हुआ था. ये अच्छी बात है. मुझे कभी भी अपनी जिंदगी में होने वाली बकवास के बारे में किसी से बात करने की जरुरत महसूस नहीं हुई. क्योंकि मैं ये उम्मीद नहीं रखता कि लोग मेरे पास आएं और मेरी जिंदगी जो बकवास चल रही है उसके बारे में बात करें. ये मेरा मोटिव नहीं है. मैं प्यार और खुशी फैलाना चाहता हूं. सबकी जिंदगी में कुछ न कुछ बुरा होता है और मुझे लगता है कि सबको अपनी प्राइवेसी की जरुरत होती है उसे संभालने के लिए.'


ये भी पढ़ें- कई बार हुई रिजेक्ट, 14 फिल्मों में किए एक-दो सीन... 'मिर्जापुर' फेम रसिका दुग्गल ने सुनाई आपबीती, इंटीमेट सीन पर कही ये बात