Bipasha Basu संग Karan Singh Grover जीते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ, जेनिफर के साथ अपनी शादी को लेकर कही थी ये बात
Karan Jennifer: करण और जेनिफर अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. जहां करण जेनिफर के बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं. वहीं जेनिफर को अपनी टूटी शादी के बारे में बात करने से कोई दिक्कत नहीं है.
![Bipasha Basu संग Karan Singh Grover जीते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ, जेनिफर के साथ अपनी शादी को लेकर कही थी ये बात Karan Singh Grover Said Marriage With Jennifer Was His Biggest Mistake He Is Happy With Bipasha Basu Bipasha Basu संग Karan Singh Grover जीते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ, जेनिफर के साथ अपनी शादी को लेकर कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/5457a9af0674ace3f0b38459a3cb45bf_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Singh Grover And Jennifer Winget Marriage: एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने 2016 में एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ शादी कर ली थी. करण (Karan) की इससे पहले जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) से शादी हुई थी लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. करण (Karan) और जेनिफर (Jennifer) अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. जहां करण जेनिफर (Jennifer) को भुला चुके हैं और उनके बारे में बात करना पसंद नहीं करते हैं. वहीं जेनिफर (Jennifer) को अपनी टूटी शादी के बारे में बात करने से कोई दिक्कत नहीं है. तलाक के कुछ समय बाद ही जेनिफर (Jennifer) ने इस पर खुलकर बात की थी. करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने एक मैगजीन से बात करते हुए अपनी और जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) की शादी को एक गलती बताया था. करण ने कहा था, 'मेरी और जेनिफर (Jennifer) की शादी मेरी जिंदगी की सबसे बड़ा भूल थी. जिसकी वजह से मेरी ये शादी नहीं टिक पाई.'
बता दें जेनिफर (Jennifer Winget) करण (Karan) की दूसरी पत्नी थीं, करण की पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ 2 दिसंबर 2008 को हुई थी. करीब दस महीनों के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. जिसके बाद करण ने 2012 में जेनिफर से शादी की थी. हालांकि जेनिफर विंगेट अपनी पिछली शादी के बारे में ऐसा नहीं सोचती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि हमारी शादी एक गलती थी. हमारे पास मौका था लेकिन फिर भी हम दोनों ने मर्जी से शादी की. मुझे किसी तरह का कोई भी पछतावा नहीं है. मैं अपनी शादी को एक गलती नहीं कह सकती.'
ये भी पढ़ें:- ‘तारक मेहता का...’ में दयाबेन की वापसी न होने से दुखी हुए फैंस, मेकर्स को दी 2 महीने की मोहलत
इस इंटरव्यू में जेनिफर (Jennifer) ने करण को शुक्रिया कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अपनी शादी की ऐसी कोई मैमोरी याद नहीं जो बुरी हो. जेनिफर ने कहा, “मैं तो शुक्रगुजार हूं कि करण सिंह ग्रोवर मेरी जिंदगी में आया. उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. उसने मुझे मेरी ताकत दिखाई है. मुझे पता चला कि कौन मेरे सच्चे दोस्त हैं, मेरा परिवार कैसा है. अगर ये तलाक न होता तो मुझे अपने बारे में इतना कुछ न पता चल पाता. पहले मैं आसानी से रो जाती थी लेकिन अब मैं संभल कर अपने कदम रखती हूं.'
हालांकि इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था उनकी शादी का टूट जाना उनके लिए बहुत बुरा था. उन्होंने कहा था, 'मेरी शादी का दुखद अंत हुआ. ये मेरे लिए बहुत बुरा था. लोग मेरे बारे में तरह तरह की बातें करते थे. मैं उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती थी लेकिन वो जा चुका था. मुझे खुद को संभालने में काफी समय लगा. कुछ समय बाद मैंने खुद को दुख के इस भंवर से बाहर कर लिया. इस दौरान मेरे दोस्त और परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया.'
बिपाशा (Bipasha)-करण (Karan) की शादी पर जेनिफर ने कहा था, "ये खबर सुनकर मुझे बुरा नहीं लगा. वो अपनी जिंदगी में क्या करना चाहता है मैं उसे नहीं बता सकती. हर इंसान अलग होता है."बिपाशा (Bipasha) करण (Karan) की शादी के बाद एक बार फिर ऐसा मौका आया था जब इन दोनों के साथ ही जेनिफर भी चर्चा में आ गईं. दरअसल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) की एक तस्वीर लाइक की थी हालांकि बाद में उन्होंने ने तस्वीर को अनलाइक भी कर दिया था. इस घटना पर जेनिफर (Jennifer) ने कहा था, 'हां, ये बात तो मैंने भी सुनी है. मुझे नहीं पता कि बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने ऐसा क्यों किया लेकिन मीडिया को इस बारे में ज्यादा नहीं लिखना चाहिए. आप ये सवाल जाकर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से पूछिए. मैं बस इतना जानती हूं कि अब मेरा किसी से कोई लेना देना नहीं है.'
ये भी पढ़ें:- फैन ने आंख में नमक डाल कर बांधी पट्टी और बना डाली सोनू सूद की ज़ोरदार पेंटिंग, फिर एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)