टेलीविजन सीरियल 'कसौटी जिंदगी की-2' दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो चुका है. इस शो के हर एपिसोड के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. अब शो में नए किरदार की काफी चर्चा है. ये किरदार कोई और नहीं बल्कि मिस्टर बजाज का है. इस किरदार को लेकर अब तक कई कयास लगाए जा चुके है लेकिन अब कंफर्म हो चुका है कि इस शो में मिस्टर बजाज का किरदार अभिनेता करण सिंह ग्रोवर निभाते दिखाई देंगे.
इतना ही नहीं इस शो से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. बॉलीवुड में धमाकेगार एंट्री के बाद अब करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर से इसी शो के जरिए छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं. मिस्टर बजाज के लुक में करण सिंह ग्रोवर काफी डैशिंग लग रहे हैं.
कपिल शर्मा के साथ फिर से काम करने पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- भगवान जानें
करण सिंह ग्रोवर इस न्यू लुक में फुली ब्लैक कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने हाईनेक के साथ कोट सूट और मेचिंग जूते पहने हैं. साथ ही करण सिंह ग्रोवर ने मिस्टर बजाज के लुक के लिए बालों में सफेद शेड लिया है. ये लुक करण पर खूब सूट हो रहा है.
ये लुक काफी हद तक 'कसौटी जिंदगी की-1' में मिस्टर बजाज बने रोनित रॉय के जैसा ही है. मिस्टर बजाज के लुक के बारे में बात करते हुए करण सिंह ग्रोवर करते हैं, 'मैंने कुछ सजेशन दिए थे लेकिन वो पसंद नहीं आए. ये पूरा लुक मेकर्स ने अप्रूव किया है."
पूनम पांडे ने फिर से पोस्ट की बेहद हॉट तस्वीरें, यहां देखिए उनका बोल्ड अवतार
इसके साथ ही लुक को लेकर बिपाशा के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, "इस लुक को देखने के बाद बिपाशा का रिएक्शन था कि मैं बहुत हॉट लगा रहा हूं जो कि वो बहुत ही कम बोलती हैं. मिस्टर बजाज का कैरेक्टर ही इतना हॉट है कि उन्हें भी ये पसंद आ गया. मैंने जब बिपाशा को इस रोल के बारे में बताया था तो वो बहुत खुश हुईं कि इतने कम टाइम में ही मैंने इस शो को हां कह दिया. क्योंकि ये एक बेस्ट कैरेक्टर के साथ-साथ बेस्ट सीरियल और एकता का फेमस शो है."
मौनी रॉय का बदला लुक हो रहा है खूब वायरल, यूजर्स ने कहा- प्लास्टिक सर्जरी ठीक से नहीं हुई
इससे पहले मिस्टर बजाज की एंट्री का प्रोमो भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. हालांकि उसमें करण दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस प्रोमो में उनके लुक को लेकर दर्शकों में सस्पेंस रखा गया था.
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कपिल शर्मा ने शेयर की पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ खास तस्वीर