करण सिंह ग्रोवर निभाएंगे कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज का किरादर?
बीते सीजन के अहम किरदार मिस्टर बजाज की एंट्री के लिए बी-टाउन में तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी खबरें हैं करण सिंह ग्रोवर को इस शो में मिस्टर बजाज के तौर पर कास्ट किया जाएगा.
हिना खान यानी स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' की 'कोमोलिका' के शो निकलने के बाद एकता कपूर के इस सीरियल में एक नए ट्रैक के लाए जाने की पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है. यह शो हर दूसरे हफ्ते में टीआपी चार्ट में बेहतर प्रदर्शन करता रहता है, वहीं पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस की मुख्य स्टार कास्ट के साथ दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आ रही है.
बीते सीजन के अहम किरदार मिस्टर बजाज की एंट्री के लिए बी-टाउन में तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी खबरें हैं करण सिंह ग्रोवर को इस शो में मिस्टर बजाज के तौर पर कास्ट किया जाएगा. अब यह पता चला है कि एकता कपूर इस शो को स्विट्जरलैंड ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
मिस्टर बजाज का किरदार शो के लिए महत्वपूर्ण रहा है और पहले सीजन में यह टेलीविजन सुपरस्टार रोनित रॉय की तरफ से निभाया गया था. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता हिना उर्फ कोमोलिका के बाहर निकलने के बाद युरोप में सीक्वेंस को शूट करने की योजना बना रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो मिस्टर बजाज के तौर पर करण ग्रोवर स्विट्जरलैंड में शो में एंट्री कर सकते हैं.
एंटरटेन्मेंट पोर्टल सूत्रों ने पहले जानकारी दी थी "करण इस समय प्रोजेक्ट पर साइन करने प्रॉसेस में हैं और 17 मई से शूटिंग शुरू करेंगे." करन 2007 में आई टीवी सीरीज दिल मिल गए के बाद एक लोकप्रिय चेहरा रहे हैं. उन्होंने फिल्मों का भी रुख किया और फिल्म हेट स्टोरी 3 में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अब इस कड़ी के साथ करण जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं और उनके फैंस भी अपने अभिनेता को देखने के लिए उत्साहित हैं. खैर, इस जरूरी कैरेक्टर की शो में एंट्री लेने के बाद दर्शकों के दिलों में उत्साह देखने को मिल सकता है.