करण वाही का पीछा कर रहा था अनजान शख्स, दे रहा था गालियां, एक्टर ने मांगी मुंबई पुलिस से मदद
Karan Wahi Harrasment Case: करण वाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण वाही ने दावा किया है कि ये अनजान आदमी उनकी गाड़ी का पीछा कर रहा है और उन्हें गालियां दे रहा है.
Karan Wahi Harrasment Case: टीवी के जाने-माने एक्टर और बॉलीवुड में काम कर चुके करण वाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण वाही बता रहे हैं कि एक बाइक वाला उन्हें परेशान कर रहा है. एक्टर ने दावा किया है कि ये अनजान आदमी उनकी गाड़ी का पीछा कर रहा है और उन्हें गालियां दे रहा है.
वीडियो में करण वाही कहते हैं, 'मुंबई पुलिस ये आदमी मेरा पीछा कर रहा है, मेरी गाड़ी पर मार रहा है, मुझे गालियां दे रहा है और मुझे बार-बार कह रहा है कि मैं गलत हूं. इसने मेरी गाड़ी को मारा है. मुंबई पुलिस आप प्लीज मेरी मदद करें. ये पीछे हटने को तैयार नहीं है. जो भी लोग हैं प्लीज मदद करें.'
Road-Rage kalesh b/w Actor Karan Wahi and a Guy in Mumbai (Watch Till the End for Context)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 6, 2024
pic.twitter.com/H3vaOrbWrR
'बेटा रुक, अभी तेरे पास पुलिस आएगी...'
करण वाही आगे वीडियो में बाइक वाले को उनका पीछा करते हुए दिखाते हैं और उसकी बाइक नंबर बताते हैं. एक्टर कहते हैं, 'ये आदमी मेरे पीछे पड़ा है. मेरी गाड़ी ठोक रहा है. गालियां जितनी तूने दी है ना. बेटा रुक, अभी तेरे पास पुलिस आएगी.' वहीं वायरल वीडियो में आगे करण को पुलिस से बात करते देखा जा सकता है, वीडियो के इस हिस्से को अजनबी शख्स ने रिकॉर्ड किया है जो ये दावा कर रहा है कि करण ने उसकी गाड़ी पर टक्कर मारी है और उसके खिलाफ कंपलेन भी करा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर बताई पूरी कहानी
इस हादसे के बाद करण वाही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में बात की थी. उन्होंने लिखा था, 'लंबी कहानी शॉर्ट में, मैंने सड़क पर दाईं ओर कट लिया क्योंकि मेरे आगे एक कार थी. इस आदमी ने मुझे गाली दी और कहा कि कट कैसे मारा और उसने यह कहना शुरू कर दिया कि तेरे जैसे दो कौड़ियों के टीवी एक्टर बहुत देखे हैं. मैंने उसके स्कूटर की चाबी ले ली और उसे वापस दे दी और वहां से चला गया. फिर उसने मेरा तब तक पीछा किया जब तक मैं पुलिस स्टेशन पर नहीं रुक गया.'
मुंबई पुलिस को कहा- 'थैंक्यू'
करण ने आगे लिखा, 'उन्होंने मुझे गाली दी और कहा कि उसके पुलिस से कॉन्टैक्ट है और वो हर हाल में हर्जाना लेगा.' करण एक दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में मुंबई पुलिस को थैंक्यू कहा और लिखा, 'मैं सुरक्षित हूं, मैं घर पर हूं. पुलिस से बात की है. उम्मीद है कि इसका हल हो जाएगा, शुक्रिया.'
ये भी पढ़ें: बेटी संग दिशा परमार का पहला हल्दी कुमकुम, वाइन सूट और कानों में झुमका पहने दिखा एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक