करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को ईडी ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ
ED Questioned Karan-Krystle: करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को ईडी ने समन था. दोनों कलाकारों से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की गई है. एजेंसी ने 3 जुलाई को स्टार्स से पूछताछ की है.
![करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को ईडी ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ Karan wahi Krystle DSouza Questioned By ED In Money Laundering Case promoting illegal online forex trading करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को ईडी ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/04e1e94f10edfbf69620865a9ecdee731720003166012646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ED Questioned Karan Wahi Krystle DSouza: टेलीविजन एक्टर करण वाही और एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ईडी के शिकंजे में फंस गए हैं. दरअसल एजेंसी ने दोनों कलाकारों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है. ईडी ने करण और क्रिस्टल से इस मामले में 3 जुलाई को पूछताछ भी की है. खबर है कि एक्ट्रेस निया शर्मा को भी पहले इस मामले में समन भेजा गया था.
करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को इंटरनेशनल एजेंट के जरिए से गैर-कानूनी ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के बारे समन भेजा गया था. अब उनसे इसी मामले में पूछताछ भी की गई है.
टीवी का बड़ा नाम हैं करण और क्रिस्टल
क्रिस्टल डिसूजा ने टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से घर-घर पहचान बनाई. इस सीरियल में उनके साथ एक्ट्रेस निया शर्मा और कुशाल टंडन भी अहम रोल में हैं. वहीं करण वाही करण को दिल मिल गए और चन्ना मेरेया जैसे शो के लिए जाना जाता है. इन दिनों वे शो रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी में नजर आ रहे हैं जिसमें उनके साथ रीम शेख और जेनिफर विंगेट भी हैं.
ईडी ने छापेमारी में फ्रीज किए 2.5 करोड़ रुपए के बैंक फंड
ईडी ने इसी साल 20 अप्रैल को मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने करीब 2.5 करोड़ रुपए के बैंक फंड को फ्रीज भी कर दिया था. एजेंसी को इस मामले से जुड़े डिजिटल सबूत और दस्तावेज भी मिले थे.
PMLA के तहत केस दर्ज
सबसे पहले इस मामले में पुणे पुलिस ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया था जिस पर बाद में ED ने टेकओवर कर PMLA के तहत तफ्तीश शुरू की. आरोप है कि इंटरनेशनल ब्रोकर octaFX ट्रेडिंग एप के जरिये भारत मे गैरकानूनी ऑनलाइन फोरेक्स ट्रेडिंग की जा रही थी. इसके लिए RBI से परमिशन नहीं ली गयी थी, इसी वजह से ED ने PMLA के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी.
लोगों को दिया जा रहा था लालच
Octafx ऑनलाइन ट्रेडिंग एप और इससे जुड़ी वेबसाइट इसकी भारतीय इकाई OctaFX इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मदद से चलाई जा रही थी. भारत में ये एप अभी तक 500 करोड़ रुपए की ट्रेडिंग कर चुका है. इसमें लोगों को कम पैसा इन्वेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया जा रहा था.
करन वाही और क्रिस्टल डिसूजा को मिली मोटी रकम
इस गैरकानूनी ट्रेडिंग फोरेक्स एप को सोशल मीडिया पर प्रोमोट करने के लिए करन वाही और क्रिस्टल डिसूजा रखा गया था. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान एप की तरफ खींच कर मोटी रकम इन्वेस्ट करवाना था. प्रमोशन के लिए करन वाही और क्रिस्टल डिसूजा को मोटी रकम मिली थी.
ये भी पढ़ें: Jawan Release In Japan: जापान में जल्द रिलीज होगी 'जवान', शाहरुख खान तोड़ पाएंगे KGF 2 और RRR का रिकॉर्ड?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)