कोविड लॉकडाउन में 'फिट टू फैट' हुए टीवी के चार्मिंग एक्टर Karan Wahi , फोटो शेयर कर लिखा- ‘मैं वापस आऊंगा’
टीवी एक्टर करण वाही अपनी फिटनेस को लेकर काफी फेमस है. लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है. जिन्हें देखकर फैन्स हैरान हो गए है.
![कोविड लॉकडाउन में 'फिट टू फैट' हुए टीवी के चार्मिंग एक्टर Karan Wahi , फोटो शेयर कर लिखा- ‘मैं वापस आऊंगा’ Karan Wahi look changed in lockdown actor shared funny photo with fans कोविड लॉकडाउन में 'फिट टू फैट' हुए टीवी के चार्मिंग एक्टर Karan Wahi , फोटो शेयर कर लिखा- ‘मैं वापस आऊंगा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/a197301f6189b81395ac76d73dd4b594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के चार्मिंग एक्टर करण वाही अपने लुक और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सब जानते हैं कि करण को फिट रहने का काफी शौक है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन का असर करण की फिटनेस पर पड़ा है. करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिनमें वो बिल्कुल अलग दिखाई दे रहे हैं, फैन्स भी करण की इन तस्वीरों को देखकर हैरान हो गए है.
करण ने शेयर की फोटो
करण अपने इंस्टाग्राम पर खुद की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. और हर फोटो में उनकी अलग बॉडी दिखाई दे रही है. इनमें से पहली तस्वीर में करण के परफेक्ट एब्स दिखाई दे रहे हैं,तो वहीं तस्वीर में वो थोड़े मोटे दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ शेयर की गई तीसरी तस्वीर में करण अपने आप को वापस फिट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करण की ये सभी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है.
करण ने लिखा दिलचस्प कैप्शन
इन सभी तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करते हुए करण ने बड़ा ही दिलचस्प कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि, मेरा लॉकडाउन कैसे शुरू हुआ था, मैं लॉकडाउन में कहां तक पहुंचा, मैं अब कहां हूं. इसके आगे करण ने लिखा कि, लिखा कि, जिनको लगता है कि एब्स हमेशा रहते हैं, ये मिथ है. # मैं वापस आऊंगा.
सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
करण की इन तस्वीरों को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. और वो इसपर जमकर लाइक्स और कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं फैन्स के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी इसपर कमेंट किया है. करण के दोस्त और टीवी एक्टर रवि दुबे ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि , जल्दी ही तुम तीसरी से पहली फोटो पर पहुंच जाओगे. वहीं राहुल शर्मा ने लिखा कि, पतला होते ही क्या दाढ़ी भी शेप में आ जाती है. फेमस होस्ट और एक्टर जय भानुशाली ने भी इसपर कमेंट किया और लिखा कि, नहीं ये हो नहीं सकता. इसके अलावा अर्जित तनेजा ने लिखा कि, अब सबको यकीन हो जाएगा कि करण के एब्स जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
सलमान खान ने अथिया शेट्टी से इस बात के लिए मांगी माफी, सुनील शेट्टी ने भी दिया रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)