टीवी का सबसे विवादस्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ तैयार है. बिग बॉस का ये सीजन 16 सितंबर 9 बजे रात को कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा. शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट को लेकर मीडिया में लगातार खबरें आ रही हैं. ऐसी अटकलें थी कि इस बार डेली सोप स्टार करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिधू को भी इस शो की पेशकश की गई थी. अभिनेता करणवीर और उनकी पत्नी टीजे ने इसके बारे में मीडिया से बात की.
हमारी बेटीयों को अभी हमारी जरूरत है- टीजे
एक लीडिंग पब्लिकेशन से बात करते हुए टीजे ने कहा कि उन्हे बिग बॉस 12 के लिए पेशकश की गई थी लेकिन वो शो हिस्सा नहीं बनेंगी. उन्होने कहा, "मेरी बेटियां अभी 3 तीन महीने तक अकेले रहने कि लिए बहुत छोटी हैं. मेरी बेटियां मेरे माता-पिता और हमारे बहुत करीब हैं. लेकिन आखिरकार, उन्हें अपने माता-पिता के पास रहने की ज़रूरत होगी. एक मां के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारियों को नहीं छोड़ सकती हूं, इसलिए मैं इस शो में नहीं जा सकती हूं. करणवीर भी अपने बच्चों से बहुत जुड़ा है इसलिए हम इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे.''
टीजे ने यह भी कहा कि अगर ये शो उन्हे कुछ साल बाद पेश किया गया होता जब बच्चे बड़े हो गए होते तो यह उनके करियर को फिर से लॉन्च करने का एक शानदार मौका होता. टीजे ने कहा कि इस शो की सबसे खास बात इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर बना हुआ सस्पेंस ही है.
हिरानी का बड़ा खुलासा, संजय दत्त की इमेज सुधारने के लिए फाइनल स्क्रिप्ट में करने पड़े बदलाव
पहले भी बिग बॉस के लिए किया गया था अप्रोच
करणवीर ने कहा कि वो पिछले काफी वक्त से लगातार इस शो को फॉलो करते हैं, लेकिन हम अपने बच्चों से दूर नहीं रह सकते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पहले भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था. करणवीर से पूछा गया कि वह किस तरह के कंटेस्टेंट को घर में देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, ''इस सवाल का जबाव देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि शो की यूएसपी यह है कि अलग-अलग व्यक्तित्व के लोग एक साथ आते हैं और एक छत के नीचे रहते हैं और यह देखना दिलचस्प होता है.''
देर रात गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के घर पहुंचे वरुण धवन, सामने आईं ये तस्वीरें
यह भी देखें:
अनुष्का-वरुण धवन ने इको-फ्रेंडली गणपति की स्थापना पर दिया जोर