अभिनेता करणवीर बोहरा अपनी पत्नी टीजे के साथ ऑर्गेनिक एनर्जी बार 'सुपरबार्ज' लॉन्च करने वाले हैं. इस जोड़ी का कहना है कि स्वास्थ्य के लिए उत्तम होने के साथ ही एनर्जी बार स्वादिष्ट, ऑर्गेनिक और सस्ता होगा.
करणवीर ने कहा, "सही चीज खाना मुश्किल नहीं होता है, बल्कि हमारे शरीर में क्या जा रहा है, उसे लेकर सजग रहना मुश्किल होता है. बाजार में मिलने वाली ज्यादातर चीजों में प्रीजर्वेटिव और सेहत के लिए हानिकारक चीजें मिली होती हैं. मेरी मां ने मुझे इन चीजों को लेकर चेताया और घर पर बने सेहत के लिए अच्छे, पोषक ऑर्गेनिक बार, जिनमें कोई प्रीजर्वेटिव नहीं होते हैं और स्वाद में भी अच्छे होते हैं, उसे बना कर दिया."
अभिनेता ने आगे कहा, "यह मेरी मां की काफी पुरानी रेसिपी है. सुपरबार्ज को शुरू करने के पीछे मेरा उद्देश्य लोगों के लिए कुछ ऐसा उपलब्ध कराना था, जो ऑर्गेनिक और स्वादिष्ट होने के साथ ही सस्ता हो."
करणवीर बोहरा ने अपनी एक्टिंग और शानदार लुक्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्होंने 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी ज़िंदगी की' और अक्सर 'नागिन' जैसे डेली सोप में एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है. अब अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म के लिए तैयार हैं. जी हां! अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म का नाम 'हमें तुमसे प्यार कितना' से रुपहले पर्दे पर चमकने के लिए तैयार हैं.