Bigg Boss 12: मीड वीक इविक्शन से बचे ये दो कंटेस्टेंट्स, ग्रैंड फिनाले में मिली एंट्री
Bigg Boss 12: इस हफ्ते सभी 6 कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड थे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस वक्त फिनाले वीक चल रहा है. स्पेशल टास्क के पूरा होने के बाद घर में मीड वीक इविक्शन की प्रक्रिया चल रही है. बिग बॉस ने टास्क शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया था कि ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाना होगा. ग्रैंड फिनाले डिजर्व करने वाले कंटेस्टेंट्स को चुनने का काम बिग बॉस ने घरवालों को ही दिया है.
बिग बॉस ने घरवालों से कहा है कि आप ऐसे दो कंटेस्टेंट्स के नाम बताएं जो कि ग्रैंड फिनाले में जाना डिजर्व नहीं करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करणवीर और दीपिका मीड वीक इविक्शन से बच गए हैं और ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले पहले दो कंटेस्टेंट्स बने हैं. इससे साफ हो गया है कि अब श्रीसंत, दीपक, सुरभि और रोमिल में से किसी एक कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस के घर में सफर फिनाले से पहले ही खत्म हो जाएगा.
Finale week mein poori prize money jeetne ka khaas mauka lekar aa rahe hain @iamkamyapunjabi, @ipriyanksharmaa aur @TheGautamGulati! Kya gharwale maarenge yeh baazi? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/urCEtBbYr4
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 27, 2018
सेमीफिनाले वीक में सुरभि के कैप्टन बनने के बावजूद बिग बॉस ने कह दिया था कि वह भी बाकि कंटेस्टेंट्स के साथ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड रहेंगी. वहीं स्पेशल टास्क में हिना खान, जूही परमार, जसलीन जैसे सितारों ने घर के माहौल को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी.
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 30 दिसबंर को होगा. इसी ग्रैंड फिनाले में सीजन 12 का अंत हो जाएगा और शो के फैंस को अपना नया विजेता मिल जाएगा.