रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज घर की अगली कैप्टेंसी का फैसला होने वाला है. इस हफ्ते कैप्टन बनने के लिए करणवीर, रोमिल, मेघा और सोमी के बीच मुकाबला होने वाला है. इन चारों कंटेस्टेंट्स ने लग्जरी बजट के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल की थी.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर में अगला कैप्टन चुना जा चुका है और करणवीर पहली बार यह मुकाबला जीतने में कामयाब हुए हैं. घर का कैप्टन बनने के लिए करणवीर ने सबसे पहले सोमी और फिर मेघा को मात दी. इसके बाद करणवीर रोमिल के साथ हुए कड़े मुकाबले में भी विजेता बने और सीजन में पहली बार कैप्टेंसी हासिल कर ली.





दरअसल, बिग बॉस ने इस हफ्ते घर की कैप्टेंसी के लिए चारों दावेदारों को वाटर बॉउल टास्क दिया था. इस टास्क को देते हुए बिग बॉस ने साफ कर दिया था कि आखिर में जिस भी कंटेस्टेंट के बाउल में सबसे ज्यादा पानी होगा वह कैप्टन बनने में कामयाब होगा. जब बिग बॉस ने टास्क खत्म होने का बर्जर बजाया तो करणवीर के बॉउल में सबसे ज्यादा पानी था, इसलिए वह टास्क के विजेता बने और कैप्टेंसी हासिल की.





घर का कैप्टन बनने के साथ करणवीर को बेहद खास पॉवर भी मिली है. अब कैप्टन करणवीर ना केवल कालकोठरी की सजा पाने से बच जाएंगे बल्कि वह अगली हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से भी सेफ रहेंगे.