Karanvir Bohra or Soundarya Mauffkir: कई बार सोशल मीडिया पर सेलेब्स की तकरार इतनी बढ़ जाती है कि हर तरफ गर्मागर्मी का माहौल बन जाता है. हाल ही में एक्टर करणवीर बोहरा और एक्ट्रेस सौंदस मौफकीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सोशल मीडिया पर दोनों ही एक-दूसरे को कमेंट्स पास कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि इन दोनों के बीच इतनी लड़ाई हो गई. 


करणवीर और सौंदस के बीच हुआ पंगा


बता दें कि यह पंगा वहां से शुरु हुआ जब सौंदस ने एक अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड की. जिसमें एक्ट्रेस अवार्ड लेने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान जब सौंदस ने हिंदी बोली तो होस्ट ने कहा कि उनकी हिंदी के लिए भी उन्हें एक अवार्ड मिलना चाहिए. इस बारे में जब होस्ट ने करणवीर बोहरा से भी पूछा कि इस पर उनकी क्या राय है? तो इस पर करणवीर ने जवाब दिया कि तू इस अवार्ड को अपने घर ले जा. अब इसी कमेंट के बाद से दोनों के बीच बहस छिड़ गई है.



 


दोनों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग


दरअसल, सौंदस मौफकीर ने पहले इस घटना का जिक्र अपने सोशल मीडिया पर किया. उन्होंने कहा, 'ये अवॉर्ड अपने घर ले जा, ऐसा करणवीर बोहर मुझे बोला है. वो मुझे अवॉर्ड बोल रहे थे. यह चीज इस इंडस्ट्री के अंदर और बाहर, पूरी दुनिया में कई महिलाएं फेस कर रही हैं, जो कि आम बात हो गई है. मुझे बस इतना कहना है कि मैं कोई अवॉर्ड नहीं हूं, मैं कोई ट्रॉफी नहीं हूं, मैं कोई ऐसी चीज नहीं हूं जिसे आप घर ले जाने के बारे में ऐसे मजाक में भी बोल सकें. 


अभिनेता को जवाब देते हुए सौंदस ने आगे कहा कि करणवीर ने यह सोचकर हिंदी में कमेंट पास किया कि उन्हें समझ नहीं आएगा. एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने उनके कमेंट का जिक्र किया तो एक्टर ने इसे मजाक में बदल दिया. 


इसके बाद करणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होनें सौंदस का नाम लिए बिना उन्होंने उस बात का जिक्र किया और कहा कि वह आम तौर पर उन लोगों को जवाब नहीं देंगे जो अपनी तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं.


अभिनेता ने आगे कहा कि अगर मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं माफी मांगू और मामले को रफा-दफा करूं लेकिन इस मामले में मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने आपसे कुछ नहीं कहा. 


 


यह भी पढ़ें: कभी 500 भी नहीं कमा पाते थे Sunil Grover, लेट हुए तो शो से भी निकाला, स्ट्रगल को याद कर छलका दर्द