बिग बॉस 12: आखिर किस बात के लिए सलमान खान से माफी मांग रहे हैं करणवीर बोहरा?
सलमान, करणवीर से पूछते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान का करणवीर से हंसी-मजाक करना उनसे मजाकिया लहजे में बाते करना, करणवीर की पत्नी के मुताबिक उनका मजाक उड़ाना लगता है.
बिग बॉस 12 में आज विकेंड का वार में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाला है. जहां करणवीर, सलमान खान से माफी मांगते हुए नजर आएंगे. आपको यह जानकर है हैरानी होगी कि करणवीर सलमान से अपनी गलती के लिए नहीं बल्कि अपनी पत्नी टीजे सिद्धू की गलती के लिए सलमान से गुहार लगाते हुए नजर आए.
शो के ट्विटर हैंडल पर वायरल हुए एक वीडियो में यह दिखाया गया है कि सलमान, करणवीर से पूछते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान का करणवीर से हंसी-मजाक करना उनसे मजाकिया लहजे में बाते करना, करणवीर की पत्नी के मुताबिक उनका मजाक उड़ाना लगता है.
करणवीर की पत्नी टीजे को यह सलमान खान का ऐसा करणवीर के लिए अपमानजनक लगता है. सलमान, करणवीर से पूछते हैं कि क्या उनका ऐसा करना करणवीर को लिए बेइज्जती का सबब है? सलमान खान की इन बातों से करणवीर चौंक जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. करणवीर, टीजे के इस बयान को गलत बताते हैं और सलमान से इस बात के लिए माफी मांगते हैं.
करणवीर आगे कहते हैं कि सलमान मेरे मेंटर की तरह हैं. उन्हें सलमान को देख कर इंस्पीरेशन मिलती है. मगर सलमान इस मूड में दिखाई देते हैं कि वह करणवीर की एक नहीं सुनेंगे.
देखें वीडियो
Kya @KVBohra ki bolti hogi band yaa woh de paaenge @BeingSalmanKhan ke mushkil saawalon ka jawaab? Dekhiye aaj #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/XOqbHqZYkL
— COLORS (@ColorsTV) November 17, 2018
इस बीच, बिग बॉस के निर्माताओं ने घर का प्रोटोकॉल का पालन करने से इंकार करने और कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के बाद गेम से शिवाशीष को हटाने का फैसला किया.