एक्सप्लोरर
Advertisement
करणवीर बोहरा ने जारी किया अपनी नई फिल्म को पोस्टर, इस तारीख को होगी रिलीज
1990 की फिल्म 'तेजा' के साथ बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले करणवीर ने अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म के पहले पोस्टर का खुलासा किया है.
टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपनी एक्टिंग और शानदार लुक्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उन्होंने 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी ज़िंदगी की' और अक्सर 'नागिन' जैसे डेली सोप में एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है. अब अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म के लिए तैयार हैं. जी हां! अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म का नाम 'हमें तुमसे प्यार कितना' से रुपहले पर्दे पर चमकने के लिए तैयार हैं.
1990 की फिल्म 'तेजा' के साथ बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले करणवीर ने अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म के पहले पोस्टर का खुलासा किया है. खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पिछले साल मुंबई के मड आईलैंड में हुई थी. फिल्म में अभिनेत्री प्रिया बनर्जी भी अभिनय करती नजर आएंगी. ललित मोहन की तरफ से डायरेक्ट की गई यह फिल्म 28 जून, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
2008 में आई फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' में भी एक कैमियो किरदार निभा चुके करणवीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''सभी से विनम्रता के साथ अपने नई रिलीज की तारीख की घोषणा करना चाहता हूं."
करणवीर बोहरा को बीते दिनों देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 12 में भी नजर आए थे. शो के अंदर उनकी मौजूदगी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. दर्शक उन्हें शो देखना पसंद करते थे, इसका यही परिणाम था कि शो के आखिर तक वह फाइनलिस्ट बने रहे. क्या आप करणवीर बोहरा को एक रुपहले पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं? हमें कमेंट कर के बताएं.With all humility I want to announce the release date of our love @htpkthefilm Coming 28th June 2019. Want to thank the almighty for this. Watch out for this space@priyabanerjee @samirkochhar @lalitmohan08 @castingchhabra @maheshbalraj @bhavin_333 @nikitanagpal08 @iamjuhichawla pic.twitter.com/nr48wDLhNt
— Karanvir Bohra (@KVBohra) May 24, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
यूटिलिटी
आईपीएल
Advertisement
डॉ. राहुल चौधरीप्रसिडेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, NDIIT
Opinion