नई दिल्ली: नागिन 2 टीवी सीरियल के एक्टर और बिगबॉस 12 के प्रतिभागी रहे करणवीर बोहरा बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को के एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिए गए. पासपोर्ट के क्षतिग्रस्त अवस्था में रहने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के द्वारा मदद करने के बाद एक्टर करणवीर को छोड़ा गया.
सुषमा स्वराज ने उन्हें अस्थायी पासपोर्ट जारी करवाया. इसे लेकर टीवी एक्टर ने विदेश मंत्री का शुक्रिया अदा किया है. करणवीर बोहरा 'मैककॉफी बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल' में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होने के लिए रूस गए थे. एयरपोर्ट पर एक समस्या से करणवीर बाहर ही आए थे कि एक दूसरी दूसरी घटना में वो फंस गए.
दरअसल, वो टैक्सी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उनकी टैक्सी को किसी दूसरी टैक्सी ने टक्कर मार दी. इसके बाद वहां पुलिस आ गई और फिर बहुत देर तक करणवीर इस मसले पर फंसे रहे. टीवी एक्टर ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.
इस वीडियो में करणवीर कह रहे हैं कि हर बार उनके साथ ही ऐसा क्यों होता है. उन्होंने कहा कि हालांकि चीजों को बड़े तौर पर देखना चाहिए और इसी के कारण वो ये सब देख पा रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा कि रूस में दो मिनट में पुलिस आ जाती है. वो जहां खड़े थे उनके आसपास पुलिस के लोग थे.
यह भी पढ़ें-
फर्जी तस्वीरें वायरल होने पर आत्महत्या के बारे में सोच रही थीं जया प्रदा, सालों बाद हुआ खुलासा
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga: सोनम कपूर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली धीमी शुरुआत, जानें कमाई
देखें वीडियो-