करणवीर बोहरा को मिला नया पासपोर्ट, अभिनेता ने किया सुषमा स्वराज का किया धन्यवाद
क्षतिग्रस्त पासपोर्ट होने के कारण करणवीर बोहरा को मॉस्को हवाई अड्डे पर नौ घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
एक क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के साथ यात्रा के लिए मॉस्को हवाई अड्डे पर अस्थायी रूप से हिरासत में लिए गए अभिनेता करणवीर बोहरा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उन अधिकारियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें अस्थायी पासपोर्ट और वीजा मुहैया कराने में मदद की. बिग बॉस 12 के पूर्व कंटेस्टेंट ने गुरुवार को ट्वीट किया, "विदेश जाने वाले भारतीय सुरक्षित हैं."
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे पास मॉस्को में भारतीय दूतावास को धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द नहीं है, जिनसे मुझे एक नया अस्थायी पासपोर्ट और वीजा हासिल करने में मदद की. मुझे एक बात पता है कि विदेश यात्रा करते समय हम भारतीय के बहुत सुरक्षित हाथ हैं. सुषमा स्वराज जी और भारतीय दूतावास को बहुत-बहुत धन्यवाद."
करणवीर बोहरा बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए मॉस्को पहुंचे हैं उन्होंने एक बयान में उन्होंने कहा, "सुषमा स्वराज जी और मेरी मदद करने के लिए की गई त्वरित कार्रवाइयों के लिए सभी अधिकारियों को विशेष धन्यवाद. मुझे मेरे रहने के लिए एक अस्थायी पासपोर्ट और वीजा दिया गया है. मैं रूस में एक इवेंट में शामिल होने के लिए बहुत खुश हूं जो भारतीय फिल्मों का जश्न और सम्मान करता है."
बता दें क्षतिग्रस्त पासपोर्ट होने के कारण करणवीर बोहरा को मॉस्को हवाई अड्डे पर नौ घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
करणवीर बोहरा ने 'जस्ट मोहब्बत', 'कसौटी जिंदगी की', 'शरारात' और 'नागिन' जैसे टीवी शो में अभिनय किया है. हाल ही में उन्होंने कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया जहां वह चौथे रनर-अप थे.