भारतीय टेलीविज़न पर दिखाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर एक खास खबर आ रही है. जी हां, ऐसी खबरें हैं कि करणवीर बोहरा बिग बॉस 12 का हिस्सा हो सकते हैं. शो के हर गुजरने सीजन के साथ साथ इस शो को लेकर दर्शकों में और दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. आने वाले सीजन में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अटकलें काभी गहराने लगी हैं.






मीडिया रिपोर्ट्स में शो के अंदर हिस्सा लेने वालों के कई नाम दर्ज किए गए जा चुके हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा से शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है. सालों से टीवी में काम कर रहे अभिनेता कसौटी जिंदागी के, दिल से दी दुआ, सौभागीवती भाव:, शरारत, नागिन 2, कुबूल है जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं.


पोर्टल ने जब करणवीर बोहरा से संपर्क किया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की, " मुझे लगता है कि मैं एकमात्र अभिनेता रहा हूं, जिसकी सीज़न 1 से लगातार संपर्क किया गया है. हां, मुझे शो के लिए संपर्क किया गया है. लेकिन इस बार भी मैं शो नहीं कर रहा हूं. "


बता दें बिग बॉस 12 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी जोड़ी में चंद नाम सामने आए हैं जिनमें- मिलिंद सोमन-अंकिता कोनवार, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, परम सिंह, स्कारलेट एम रोज़, फलक और शाफक नाज़, डैनी डी और महिका शर्मा इत्यादि. बिग बॉस 12 को 16 सितंबर टेलीकास्ट किया जाएगा.