रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का करीब आधा सफर पूरा हो चुका है. इस सीजन में दीपिका कक्कड़, करणवीर, सृष्टि रोड वो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें पहले भी छोटे पर्दे पर काम करने का अनुभव हैं. ऐसे में सीजन की शुरुआत से पहले इन कंटेस्टेंट्स से फैंस को काफी उम्मीदें थीं.
हालांकि सीजन का आधा वक्त बीत जाने के बाद भी करणवीर, सृष्टि और दीपिका में से कोई भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स अपने खेल से फैंस के दिल में कोई खास जगह नहीं बना पाया है. इतना ही नहीं सलमान खान ने भी इस सीजन में कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स की बजाए सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को ज्यादा निशाने पर लिया है.
वीकेंड का वार एपिसोड में भी सलमान खान ने करणवीर को निशाने पर लेते हुए गलत तरीके से कैप्टेंसी हासिल करने का आरोप लगाया था. पर करणवीर के प्रति सलमान खान के ऐसे बर्ताव को देखकर उनकी पत्नी तीजे सिद्धू दुखी हो गई हैं और उन्होंने मेकर्स पर शो में करणवीर को गलत तरीके निशाने बनाने का आरोप लगाया है.
ट्वीट पर शेयर किए गए एक लेटर में तीजे सिद्धू ने लिखा है, ''शुरुआत में मुझे लग रहा है कि करणवीर के साथ वैसा ही बर्ताव हो रहा है जैसा की बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ. लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ा यह साफ नज़र आने लगा कि करणवीर को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. मुझे यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही.''
करणवीर की तारीफ करते हुए तीजे ने आगे लिखा, ''करणवीर 'कसौटी', 'नागिन 2' जैसे नंबर 1 सीरियल्स का हिस्सा रहे हैं. अपने करियर में करणवीर ने काफी नाम कमाया है. करणवीर के साथ इस तरह का व्यवहार होना सही नहीं है.''
बता दें कि इस हफ्ते करणवीर के कैप्टन बनने पर घर में काफी हंगामा हो गया था. घरवालों ने दीपिका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धोखा करते हुए करणवीर को कैप्टन बनाया है. सलमान खान ने भी घरवालों के इस आरोप से सहमति जताते हुए करणवीर को निशाने पर लिया.