रणवीर सिंह के समर्थन में उतरीं Kareena Kapoor ने ट्रोलर्स को बताया निठल्ले लोग, बिना कपड़ों की तस्वीरों पर दिया ये रिएक्शन
Kareena Kapoor on Ranveer Singh: हाल में एक्टर रणवीर सिंह ने इंटरनेशनल मैगजीन पेपर (Paper Mag) के लिए एक न्यूड फोटो शूट करवाया था जिसके बाद रणवीर विवादों में आ गए.
Ranveer Singh Bold Photoshoot: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena kapoor) भी अब अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के विवाद में कूद पड़ी हैं. उन्होंने रणवीर सिंह के हालिया न्यूड फोटोशूट पर हुए बवाल पर अपनी नाराजगी जताई है. अपने एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा कि रणवीर का फोटोशूट चर्चा और बहस के लिए 'सभी के लिए एक खुला टिकट' बन गया है. लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) फिल्म की शूटिंग में बिजी एक्ट्रेस ने विवादित न्यूज तस्वीरों के लिए रणवीर सिंह का सपोर्ट किया है. साथ ही अभिनेता को ट्रोल्स करने वालों की भी जमकर क्लास लगाई है.
करीना से इंडिया टुडे के साथ रणवीर सिंह के फोटोशूट पर बातचीत करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि बोलने के लिए सबको बोलना है (लोग कुछ भी कहते हैं) रणवीर सिंह का वह फोटोशूट (Ranveer Singh Bold Photoshoot) सभी की चर्चा और बहस करने के लिए जैसे एक खुला टिकट बन गया है. मुझे ऐसा लगता है कि लोग बहुत खाली हैं और हर किसी के पास हर चीज पर ज्ञान देने के बहुत खाली टाइम भी है. मैं हैरान हूं कि ज्यादातर लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं. मुझे नहीं पता कि लोगों के लिए यह इतनी बड़ी बात क्यों है? जैसा मैंने कहा, यह सिर्फ यह साबित करता है कि हर किसी के पास बहुत खाली समय है."
View this post on Instagram
लाल सिंह चड्ढा अभिनेत्री करीना कपूर ने सीधे-सीधे तौर पर उन लोगों को निठल्ला करार दे दिया है जो रणवीर सिंह को उनकी बिना कपड़ों की तस्वीरों के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि हाल में एक्टर रणवीर सिंह ने इंटरनेशनल मैगजीन पेपर (Paper Mag) के लिए एक न्यूड फोटो शूट करवाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट कर दीं. इसके बाद रणवीर विवादों में गए थे. एक एनजीओ ने उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर (F.I.R.) भी दर्ज करवाई है. उन पर महिलाओं के अपमान और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं. हालांकि बहुत से फिल्मी सितारे रणवीर सिंह के समर्थन में उतर आए थे.
View this post on Instagram
करीना से पहले जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी रणवीर के फोटोशूट पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारी आजादी की बात है और मुझे नहीं लगता कि किसी को भी उनकी कलात्मक स्वतंत्रता का प्रदर्शन करने के लिए सजा दी जानी चाहिए." जाह्नवी के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अर्जुन कपूर (Arjun kapoor), विद्या बालन (Vidya Balan) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) समेत अन्य ने रणवीर को सपोर्ट किया है.