Karishma Tanna पति वरुण बंगेरा के साथ यॉट पर हुईं रोमांटिक, स्पेन वेकेशन से शेयर की झलकियां
Karishma Tanna-Varun Bangera: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों अपने पति वरुण बंगेरा के साथ स्पेन में वेकेशन मना रही हैं, जिसकी झलकियां सामने आई हैं.
![Karishma Tanna पति वरुण बंगेरा के साथ यॉट पर हुईं रोमांटिक, स्पेन वेकेशन से शेयर की झलकियां Karishma Tanna enjoying vacation in Spain with husband Varun Bangera Karishma Tanna पति वरुण बंगेरा के साथ यॉट पर हुईं रोमांटिक, स्पेन वेकेशन से शेयर की झलकियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/608bd08de908fbfb3631e25051fb5b5a1658389341_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna Varun Bangera Vacation: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने अपने करियर की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से की थी और अब वह छोटे पर्दे की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. एक्ट्रेस पति वरुण बंगेरा के साथ वेकेशन के मूड में हैं.
करिश्मा तन्ना वेकेशन
अन्य सेलिब्रिटीज की तरह करिश्मा तन्ना भी अपने पति देव वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ समर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन डेस्टिनेशन के लिए स्पेन (Spain) चुना है. हाल ही में, करिश्मा तन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यॉट पर मस्ती करते हुए झलकियां शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस को अपने पति वरुण के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है. ये झलकियां स्पेन के पाल्मा बीच की हैं. करिश्मा तन्ना व्हाइच-ब्लू कलर की मिडी ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं टी-शर्ट और शॉर्ट में वरुण भी हैंडसम लग रहे हैं.
करिश्मा तन्ना की शादी
करिश्मा तन्ना ने फरवरी 2022 में मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी रचाई थी. इससे पहले, दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट किया था. तब से दोनों कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
करिश्मा तन्ना के सीरियल्स
एक्ट्रेस करिश्मा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा ‘नागिन’ और ‘कयामत की रात’ जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. यही नहीं, वह ‘जरा नचके दिखा 1’, ‘नच बलिए 7’, ‘झलक दिखला जा 9’ (Jhalak Dikhhla Jaa 9) जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं. उन्होंने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ (Khatron Ke Khiladi 10) का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
Mika Di Vohti: मीका सिंह के स्वयंवर से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, पहले से बॉयफ्रेंड होने का लगा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)