बिकिनी पहन गोवा में पूल में उतरीं अभिनेत्री Karishma Tanna, पति के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन
Karishma Tanna Goa Trip: करिश्मा अपने बिजनेसमैन पति वरुण का जन्मदिन मनाने गोवा पहुंची हैं. तस्वीरों में करिश्मा को वरुण बंगेरा के प्यार में डूबा हुआ देखा जा सकता है.
![बिकिनी पहन गोवा में पूल में उतरीं अभिनेत्री Karishma Tanna, पति के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन karishma tanna enyoing goa trip with husband varun bangera see pics बिकिनी पहन गोवा में पूल में उतरीं अभिनेत्री Karishma Tanna, पति के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/95714958eace0af26b558102c57a3fd41661854749985505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna Goa Trip: अभिनेत्री कश्मीरा तन्ना इन दिनों अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. करिश्मा ने लव अफेयर के बाद गुपचुप शादी रचाकर सुर्खियां बटोरी थीं. अपनी निजी जिंदगी में उन्होंने बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी की है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी की अभिनेत्री की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वह हाल में अपनी गोवा ट्रिप को लेकर चर्चा में आ गई हैं. करिश्मा ने गोवा से बिकिनी में अपनी पूल फोटोज शेयर कर सनसनी मचा दी है.
गोवा में एन्जॉय कर करते हुए करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह वरुण बंगेरा के साथ मस्ती और चिल करती देखी जा सकती हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक प्यारा गोवा ट्रिप थैंकू @thepostcardmoira हमें इतना खास महसूस कराने के लिए। @varun_bangera और मैं अपने साथ बहुत सारी यादें वापस ले जा रहे हैं ... बहुत प्यार"
वीडियो में करिश्मा होटल में अरेजमेंट के लुत्फ उठाती दिख रही हैं. वह पति के साथ पूल में नहाती भी नजर आईं. इस दौरान करिश्मा ने ब्लू कलर की बिकिनी पहनी है जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का ये अंदाज वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
रविवार को ही अभिनेत्री ने इस ट्रिप से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. तस्वीरों में करिश्मा तन्ना सफेद टॉप और गुलाबी जैकेट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. नागिन एक्ट्रेस ने फोटोज को कैप्शन दिया, “गो गो गोआआआ” हैशटैग ट्रैवल, मूड और गोवा के साथ.
View this post on Instagram
दरअसल, 28 अगस्त 2022 को करिश्मा के बिजनेसमैन पति वरुण अपना जन्मदिन मना रहे हैं. तस्वीरों में करिश्मा तन्ना को अपने पति वरुण बंगेरा के प्यार में डूबा हुआ देखा जा सकता है. सेल्फी लेने से लेकर पूल में किस करने तक की कपल की फोटोज से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. करिश्मा ने एक प्यारा नोट लिखकर वरुण को जन्मदिन की बधाइयां दी थी.
View this post on Instagram
करिश्मा तन्ना टेलीविजन इंडस्ट्री की एक मशहूर हस्ती हैं. वह एकता कपूर के शो क्योंकी सास भी कभी बहू थी में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं. उन्होंने कयामत की रात, नागिन, बालवीर और अन्य में भी काम किया है.
फैंस के लिए बुरी खबर, इमली और आर्यन ने शो को कहा अलविदा, अब इन नए स्टार्स की होगी एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)