Karishma Tanna Got Engaged: Karishma Tanna ने चुपचाप दुबई में कर ली बॉयफ्रेंड Varun Bangera के साथ सगाई, सामने आई ये तस्वीर
Karishma Tanna Engagement: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने चुपचाप दुबई में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ 12 नवंबर को सगाई कर ली. इसके बाद दोनों की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है.
![Karishma Tanna Got Engaged: Karishma Tanna ने चुपचाप दुबई में कर ली बॉयफ्रेंड Varun Bangera के साथ सगाई, सामने आई ये तस्वीर Karishma Tanna got secretly engaged with boyfriend varun bangera in Dubai Karishma Tanna Got Engaged: Karishma Tanna ने चुपचाप दुबई में कर ली बॉयफ्रेंड Varun Bangera के साथ सगाई, सामने आई ये तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/dcd3fbada6ea86b00a7e5f67d3b4e215_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna Secretly engaged: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का नाम भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शुमार हो गया है जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक तरफ जहां मीडिया में अंकिता लोखंडे और श्रद्धा आर्या के नाम की ही चर्चा हो रही थी इस बीच करिश्मा ने चुपचाप सात समंदर पार दुबई में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ सगाई कर ली. सगाई की ये रस्म 12 नवंबर को हुई थी, जब दोनों ने एक दूसरे से अंगूठियां एक्सचेंज करने के बाद एकसाथ जिंदगी बिताने का एलान कर दिया. इसके बाद दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है.
करिश्मा पिछले काफी समय से वरुण बंगेरा को डेट कर रहीं थी, जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. उनकी सगाई की सेरेमनी में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. अब करिश्मा और वरुण की ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने उन्हें लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर रोक लगा दी है. ये तस्वीर करिश्मा और वरुण के करीबी दोस्त ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की. इस फोटो में करिश्मा, वरुण की गोद में बैठी दिख रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. इस पर कैप्शन में लिखा है, 'दो दिल एक धड़कन..दो शरीर एक आत्मा.. बधाई और वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना...' वहीं नीचे की ओर लिखा है कि 'अब अफवाहें खत्म हो जानी चाहिए'
करिश्मा और वरुण की मुलाकात भी एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ही हुई थी. जिसके बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए. वरुण से पहले करिश्मा का नाम उपेन पटेल से भी जुड़ चुका है. करिश्मा और उपेन एक साथ बिग बॉस 8 में कंटेस्टेंट थे. दोनों की दोस्ती भी इसी घर में हुई थी. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. इसके बाद उनका नाम एक्टर पर्ल वी पुरी के साथ भी जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता भी जल्दी टूट गया.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)