मशहूर टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उन्होंने हाल ही में कलर्स टीवी के स्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था. इसके अलावा वह बीते दिनों नागिन 3 में नजर आईं थी. करिश्मा इन दिनों वेकेशन को एंजॉय कर रही हैं और घूमने के लिए स्विटजरलैंड के सफर पर हैं. जहां की खूबसूरत तस्वीरों को उन्होंने अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया है.





करिश्मा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 90 के दशक की मशहूर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के चर्चित गाना 'मेरे ख्वाबों में जो आए' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री गाने के बीट्स के साथ अपने स्टेप्स भी परफॉर्म कर रही हैं.


करिश्मा ने पिछले साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म 'संजू ' का भी हिस्सा रही थीं. फिल्म में करिश्मा ने एक गुजराती लड़की का किरदार निभाया था जो कि विक्की कौशल का लव इंटरेस्ट था लेकिन बाद में वो रणबीर कपूर के साथ मिलकर विक्की को चीट करती हैं.


अपने छोटे से किरदार के लिए भी करिश्मा को खूब वाहवाही मिली थी. बता दें कि 'संजू' करिश्मा की पहली फिल्म नहीं थी उन्होंने साल 2005 में फिल्म 'दोस्ती' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि ज्यादा सफलता उन्हें छोटे पर्दे पर मिली और वो कई बड़े शोज का हिस्सा बनीं. जिनमें बिग बॉस, नच बलिए. झलक दिखलाजा जैसे शो शामिल हैं.