अपनी वेकेशन की तस्वीरों के जरिए फैंस के दिलों के तार छेड़ रही हैं करिश्मा तन्ना
करिश्मा कुछ दिनों पहले स्टार प्लस के मशहूर शो कयामत की राम में नजर आईं थीं. इस सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया था. सीरीज में करिश्मा के अपोजित अभिनेता विवेक दहिया नजर आए थे. सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.
![अपनी वेकेशन की तस्वीरों के जरिए फैंस के दिलों के तार छेड़ रही हैं करिश्मा तन्ना Karishma Tanna is tearing the hearts of fans through her vacation photos अपनी वेकेशन की तस्वीरों के जरिए फैंस के दिलों के तार छेड़ रही हैं करिश्मा तन्ना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/11224958/karishma-tanna-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना को लगातार सुर्खियों में बने रहना आता है. इन दिनों अपने किसी सीरियल की वजह से नहीं बल्कि अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बनीं हुई हैं. मशहूर सीरिज 'नागिन' के तीसरे सीजन में लीड रोल में नजर आ चुकीं टीवी अभिनेत्री अपनी बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकाल कर मस्ती करती भी नजर आ जाती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में करिश्मा ने अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीरों में करिश्मा खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपनी इन तस्वीरों में करिश्मा पीले रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं. करिश्मा की ये तस्वीरें कफी वायरल हो रहा है. करिश्मा की ये तस्वीरें इतनी दिलकश थीं कि मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर भी खुद को कंमेंट करने से नहीं रोक पाईं. उन्होंने करिश्मा की इन तस्वीरों पर कमेंट किया, 'माई गॉड'.
View this post on Instagram
करिश्मा कुछ दिनों पहले स्टार प्लस के मशहूर शो कयामत की राम में नजर आईं थीं. इस सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया था. सीरीज में करिश्मा के अपोजित अभिनेता विवेक दहिया नजर आए थे. सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.
बहुत दिनों से अभिनेत्री एक अच्छी कहानी वाले शो की तलाश में थीं. उन्होंने कहा कि एक ही तरह का किरदार निभाने से एक तरह का ठहराव महसूस होता है. उनके मुताबिक अभिनय करने के लिए किरदार कुछ दिलचस्प होना चाहिए. बतौर 'नागिन' वह दूसरी बार छोटे पर्दे पर नजर आने जा रही हैं, इससे पहले वह 'नागार्जुन-एक योद्धा' में नजर आ चुकी हैं.
यहां पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)