कोरोनोवायरस के प्रकोप के चलते कलर्स के गेम शो, 'खतरों के खिलाड़ी- सीजन 10' में एक अप्रत्याशित ठहराव देखा गया था, मगर शो को कल रात अभिनेत्री करिश्मा तन्ना के तौर पर नया विजेता मिला. करिश्मा तन्ना ने अभिनेता-कोरियोग्राफर धर्मेश और अभिनेता करण पटेल को हरा कर शो की ट्रॉफी अपने नाम की.
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए इस सीज़न को बुल्गारिया में फिल्माया गया था, जिसका फिनाले पिछले हफ्ते फिल्म सिटी स्टूडियो में शूट किया गया था. कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकीं करिश्मा तन्ना इस जीत से सातवें आसमान पर हैं. उन्होंने कहा, “मैं फिल्म उद्योग में अभी कुछ समय से हूं और मैं कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हूं, मैं जितने शो में आई उसमें मुझे उपविजेता घोषित किया गया. मगर इस बार शायद भगवान चाहते थे कि मैं 'रियल' रियलिटी शो जीतूं."
इस शो में करिश्मा बीते छह सीजन में अब तक की पहली महिला विनर हैं. अभिनेत्री ने बताया कि जब वह फिनाले की शूटिंग के बाद घर लौटीं, तो उसका फूलों और मोमबत्तियों के साथ स्वागत किया गया. अभिनेत्री ने कहा, "चूंकि जश्न मनाने के लिए मैं अपने दोस्तों को कॉल नहीं कर पाई थी मगर मेरे पड़ोसियों ने मेरे लिए मुझे केक और कुछ शानदार खाना लाए."
उल्लेखनीय है कि फिनाले को छोड़कर पूरे शो को टेलीकास्ट होने से पहले ही शूट किया गया था, मगर फिनाले को कोरोनावायरस के फैसे संक्रमण के चलते रोक दिया गया था.
अभिनेत्री ने इस जीत श्रेय अपनी मां को दिया, उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां इस नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थीं, हर दिन प्रार्थना करती थी कि मैं जीतूं. वही थीं जिन्होंने मुझे इस शो को करने के लिए पुश किया''
शो के होस्ट रोहित के बारे में बात करते हुए, करिश्मा ने बताया कि वह हर समय उनकी टांग खिंचाई करते थे, लेकिन वह हमेशा उनकी नं. 1 स्टूडेंट रहीं. उन्होंने फैसला किया था कि वह मेरे सभी डर पर विजय पाने में मेरी मदद करेंगे और सीजन के अंत तक करिश्मा सफल रहीं.