Karishma Tanna Networth: करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, उन्होंने नागिन 3 (Naagin 3), बिग बॉस (Bigg Boss) और नच बलिए जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. करिश्मा एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनका जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1983 में हुआ था.
मॉडलिंग के जरिए करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआती की थी. करिश्मा को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो क्योंकि सास भी कभी बहू से की थी. टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में करिश्मा तन्ना की गिनती होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा प्रति एपिसोड करीब डेढ़ लाख रुपए फीस लिया करती हैं. ऐसे में करिश्मा का नेटवर्थ करीब 37 करोड़ से ज्यादा का बताया जाता है.
रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र भी हो चुका है कि करिश्मा प्रति माह 30 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna Tv Serial) सिर्फ टीवी सीरियल और फिल्में ही नहीं इसके अलावा को पेड प्रमोशन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाई करती हैं.
करिश्मा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 70 से 80 लाख रुपए फीस लेती हैं. मुंबई के पॉश इलाके में करिश्मा तन्ना का 3 बीचएके फ्लैट भी है, जिसमें वो अपनी फैमली के संग रहती हैं. करिश्मा ने अपने घर को बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन कराया है. वहीं करिश्मा के पास सानदार कार कलेक्शन भी है. एक्ट्रेस के पास बीएमडब्लू 5 सीरीज की कार है, जिसकी कीमत 71.90 लाख रुपए से अधिक है.
ये भी पढ़ें:- 'तुम्हारी दो मां है..' कहकर जब Ali Asgar की बेटी को स्कूल में चिढ़ाते थे बच्चे, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप
उपेन पटेल संग करिश्मा तन्ना ने की थी सगाई
करिश्मा (Karishma) के पास इसके अलावा मर्सडीज बेंज ई क्लास, मर्सडीज बेंज जीएमएस क्लास और हुंडई क्रेटा जैसी कार है. करिश्मा तन्ना ने इसी साल 5 फरवरी को वरुण बंगेरा (Varu Bangera) संग सात फेरे लिए हैं. करिश्मा के पति मुंबई के एक रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं.
करिश्मा तन्ना पहले एक्टर उपेन पटेल (Upen Patel) को डेट कर चुकी हैं. बिग बॉस के घर में दोनों की मुलाकात हुई थी. नच बलिए के दौरान करिश्मा और उपेन दोनों ने सगाई कर ली थी, हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप पर करिश्मा तन्ना ने कहा था कि एक-दूसरे के साथ हम रहना चाहते थे, लेकिन हमारा फ्यूचर साथ नहीं था.
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: सपना चौहान की मदमस्त अदाओं पर फ़िदा हो बैठे Khesari Lal Yadav, रोमांटिक वीडियो वायरल