पति वरुण बंगेरा के प्यार में खोई दिखीं Karishma Tanna, बर्थडे विश करते हुए लिखा रोमांटिक नोट
Karishma Tanna Photos: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में पति वरुण बंगेरा के बर्थडे पर एक रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
![पति वरुण बंगेरा के प्यार में खोई दिखीं Karishma Tanna, बर्थडे विश करते हुए लिखा रोमांटिक नोट Karishma Tanna shared romantic post on her husband Varun Bangera Birthday पति वरुण बंगेरा के प्यार में खोई दिखीं Karishma Tanna, बर्थडे विश करते हुए लिखा रोमांटिक नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/cdf6ecb0ef3f78f05291c50f629c67931661673845089454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna On Varun Bangera Birthday: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक कश्मीरा तन्ना अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में आ ही जाती हैं. उनके लव अफेयर ने तो लाइमलाइट बटोरी ही थी, साल की शुरुआत में हुई उनकी गुपचुप शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शादी से पहले कश्मीरा ने वरुण बंगेरा के साथ अपनी डेटिंग की खबरों की सीक्रेट रखा था. खैर, अब एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ और लव फिल्ड पिक्चर्स को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने पति को भी रोमांटिक तरीके से बर्थडे विश किया है.
कश्मीरा ने पति के साथ शेयर की फोटो
दरअसल, 28 अगस्त 2022 को करिश्मा के बिजनेसमैन पति वरुण बंगेरा (Varun Bangera) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति के बर्थडे पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं. पहली और आखिरी फोटो जहां वरुण की सोलो है, जबकि दूसरी और तीसरी तस्वीर में करिश्मा तन्ना को अपने पति वरुण बंगेरा के प्यार में डूबा हुआ देखा जा सकता है. सेल्फी लेने से लेकर पूल में किस करने तक की उनकी तस्वीरों ने फैंस क्रेजी कर दिया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने एक प्यारा नोट लिखकर वरुण के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं.
View this post on Instagram
वरुण बंगेरा के बर्थडे पर लिखा खास नोट
करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, “क्या आप एक्सप्रेस करने में यकीन रखते हैं? मैं रखती हूं. मैंने आपको एक्सप्रेस किया है बेबी. मेरे साथी, मुझे आराम देने वाले, मेरे बेस्टी, मेरे जिंदगी भर के पार्टनर. हर गुजरते दिन के साथ मैं आपको और प्यार कर रही हूं. हैप्पी बर्थडे वरुण बंगेरा. लव यू.” फैंस को कश्मीरा का ये रोमांटिक पोस्ट काफी पसंद आ रहा है. वहीं, करिश्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वरुण बंगेरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां भी दिखाई हैं, जिसमें उनके पति को केक कट करते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Shraddha Arya ने उठाया ये बड़ा कदम, बोलीं- मैं जिंदगी को कठिन नहीं बनाना चाहती...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)