टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने किसी सीरियल की वजह से नहीं बल्कि अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बनीं हुई हैं. मशहूर सीरिज 'नागिन' के तीसरे सीजन में लीड रोल में नजर आ चुकीं टीवी अभिनेत्री इन दिनों बुल्गारिया में स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-10' के लिए शूटिंग कर रही हैं. अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकाल कर मस्ती करती भी नजर आ जाती है





हाल ही में करिश्मा की चंद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में करिश्मा बेहद मनमोहक अंदाज़ में नजर आ रही हैं.


शो के 10वें सीजन में करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान, अमृता खानविलकर, करण पटेल, धर्मेश येलैंडे, आरजे मलिश्का, बलराज सयाल और भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी सहित कई सेलेब्स शामिल हैं.


करिश्मा कुछ दिनों पहले स्टार प्लस के मशहूर शो कयामत की राम में नजर आईं थीं. इस सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया था. इस सीरीज में करिश्मा के अपोजित अभिनेता विवेक दहिया नजर आए थे. सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.


बहुत दिनों से अभिनेत्री एक अच्छी कहानी वाले शो की तलाश में थीं. उन्होंने कहा कि एक ही तरह का किरदार निभाने से एक तरह का ठहराव महसूस होता है. उनके मुताबिक एक्टिंग करने के लिए किरदार कुछ दिलचस्प होना चाहिए. बतौर 'नागिन' वह दूसरी बार छोटे पर्दे पर नजर आईं, इससे पहले वह 'नागार्जुन-एक योद्धा' में नजर आ चुकी हैं.