करीना कपूर का निकनेम 'बेबो' और करिश्मा कपूर का नाम 'लोलो' क्यों पड़ा? एक्ट्रेस ने बताई मजेदार वजह
Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर ने हाल ही में इंडियन आइडल 15 में अपने निकनेम लोलो और करीना कपूर के निकनेम बेबो रखे जाने की मजेदार कहानी सुनाई. उन्होंने ये भी बताया कि राजकपूर का भी निकनेम था.
Karisma Kapoor On Her And Kareena Kapoor Nick Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पिछले हफ्ते इंडियन आइडल 15 में पहुंची थी. दरअसल सिंगिंग रियलिटी शो ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न मनाया था. इस दौरान करिश्मा ने कपूर खानदान के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए. वहीं करिश्मा कपूर ने शो में उनके निकनेम लोलो के पीछे की मजेदार कहानी भी बताई.
करिश्मा कपूर के निकनेम ‘लोलो’ कैसे पड़ा?
करिश्मा कपूर ने खुलासा किया, "एक विदेशी अभिनेत्री है जीना लोलोब्रिगिडा. तो वहां से लोलो आ गया, और मेरी मम्मी जो हैं, वो सिंधी हैं, तो हमलोग एक रोटी होती है, मीठी लोली, तो उसको लोलो भी बुलाते हैं. वाहं से लोलो , वाहा से और यहां से, पापा ने तो रख लिया उनकी तरफ से.”
करीना कपूर का निकनेम ‘बेबो’ कैसे पड़ा?
इसके अलावा, करीना कपूर के निकनेम बेबो के बारे में बात करते हुए करिश्मा कपूर ने खुलासा किया, "तो जब बेबो आ गई, सब सोचे थे अब इनका भी कुछ फनी सा, क्यूट सा नाम होना चाहिए, ये डब्बू, चिंटू, चिंपू, लोलो, अभी इनका तो पापा ने रख लिया "
View this post on Instagram
राज कपूर का भी था निकनेम
करिश्मा कपूर ने इस दौरान ये भी बताया लीजेंडरी एक्टर राज कपूर का भी एक निकनेम था जिसके बारे में कोई नहीं जानता था. उन्होंने कहा,"आज तक नेशनल टीवी पर किसी को पता नहीं कि दादाजी का भी एक पेट नेम था. उनको राजी बुलाते थे, क्योंकि आप जानते हैं सबलोग कहते थे कि वह राज कुमार की तरह दिखते हैं, गोरे गोरे से नीली आंखें.
राज कपूर की 100वीं जयंती के इवेंट में पहुंचा था पूरा बॉलीवुड
बता दें कि हाल ही में कपूर फैमिली ने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस जश्न में करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, बबीता, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, समेत पूरा कपूर खानदार पहुंचा था. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी राजकपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम में शिरकत की थी.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड पार्टीज में क्यों शामिल नहीं होते हैं Manoj Bajpayee? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह