सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोलीं करिश्मा, 'मैं कब से सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए बोल रही हूं'
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने चिंता जताई और कहा कि, 'मैं कब से सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए बोल रही हूं'
![सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोलीं करिश्मा, 'मैं कब से सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए बोल रही हूं' Karisma tanna said that I had already asked to increase security After attack on Saif Ali Khan सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोलीं करिश्मा, 'मैं कब से सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए बोल रही हूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/16/39e75300a4448ccd9b7ef4014433bdf11737015515840276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karishma Tanna On Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात कुछ अनजान लोगों ने हमला किया था. इस दौरान सैफ बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है. इस घटना ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है. वहीं इस मामले पर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एक बड़ा बयान दिया है.
सैफ पर हुए हमले पर क्या बोलीं करिश्मा तन्ना?
दरअसल सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करिश्मा तन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और कहा, “जब मैं आपसे बात कर रही हूं तो बाहर एक अजीब दृश्य है. नीचे बहुत सारे पुलिसवाले और मीडिया है. ये पूरी घटना बांद्रा में खड़ी कई इमारतों के लिए एक चेतावनी है. मैं तो अपनी सोसाइटी में भी बहुत टाइम से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह रही हूं. मुझे लगता है कि गार्ड्स को भी अच्छी ट्रेनिंग की जरूरत है. अगर वो ही कुछ नहीं कर पाएंगे, तो ऐसे में एक परिवार कैसे खुद संभालेगा? ये बहुत डरावना है.”
सैफ-करीना की पड़ोसी हैं करिश्मा तन्ना
करिश्मा ने आगे कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि लोग इस घटना से कुछ सीख लेंगे. इस परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ उसका कोई हकदार नहीं है. मुझे यकीन है कि अब मेरी बिल्डिंग में भी सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी और बोर्ड पर अधिक गार्ड होंगे..’ जब घटना हुई तो मुझे पता नहीं चला. लेकिन मेरी सोसाइटी के गार्ज वहां थे.’ बता दें कि करिश्मा एक्टर सैफ के पड़ोस वाली बिल्डिंग में रहती हैं.
बता दें कि करिश्मा तन्ना सिर्फ टीवी ही नहीं बॉलीवुड की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘संजू’ में भी काम किया था. बताते चलें कि सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में हैं. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
पिता सैफ अली खान से मिलने बेहाल हालत में अस्पताल पहुंचीं सारा अली खान, भाई इब्राहिम भी साथ आए नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)