सृष्टि के ब्रेकअप पर करणवीर ने चुप्पी तोड़ी, कहा- रोहित इसकी वजह नहीं है
मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया कि बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स रोहित सुचांती की वजह से ये रिश्ता टूटा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के खत्म होने के बाद एक महीने बाद भी सीजन 12 का हिस्सा बने कंटेस्टेंट्स अलग-अलग वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इस शो में हिस्सा लेने के बाद एक्ट्रेस सृष्टि रोड की जिंदगी में काफी कुछ बदल गया है. शो की शुरुआत से पहले सृष्टि रोड की मनीष नागदेव से सगाई हो गई थी. शो के दौरान भी अक्सर मनीष सेट पर पहुंचते थे. लेकिन शो खत्म होने के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया है.
मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया कि बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स रोहित सुचांती की वजह से ये रिश्ता टूटा है. शो के दौरान रोहित और सृष्टि में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन मनीष ने साफ किया कि रोहित उनके और सृष्टि के रिश्ता टूटने की वजह नहीं बना है.
सृष्टि के रिश्ता टूटने पर शो में उनके अच्छे दोस्त रहे करणवीर बोहरा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. करणवीर का कहना है कि रोहित और सृष्टि के बीच ऐसा कुछ भी नहीं था जो मनीष के साथ रिश्ता टूटने की वजह बने. हालांकि करणवीर ने इस बारे में और ज्यादा बात करने से इंकार कर दिया.
View this post on Instagram
करणवीर ने कहा, ''नए साल की शुरुआत से बाद से सृष्टि से मेरी कोई बात नहीं हुई है. मैंने सृष्टि से बात करने की कोशिश की है, पर उससे में बात नहीं हो पाई. मैं जल्द ही सृष्टि से मिलने की कोशिश करूंगा.'' वैसे शो के दौरान रोहित ने कई बार कहा था कि वह सृष्टि को पसंद करते हैं और वह उसके जैसे इंसान को ही अपना पार्टनर बनाना चाहते हैं.
View this post on Instagram