मुम्बई: फिल्म 'पद्मावत' को बैन करने के अपने अड़ियल और बेहद विवादास्पद रवैये को लेकर चर्चा में आये राजपूत करणी सेना एक बार फिर चर्चा में है. इस बार 'बिग बॉस 13' पर बैन लगाने की मांग को लेकर.


इस खबर की पुष्टि और इससे संबंधित और अधिक जानकारी हासिल करने को लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने राजपूत करणी सेना के संस्थापक और संरक्षक लोकेंद्र कलवी को फोन‌ किया, तो हमें कुछ और ही कहानी जानने को मिली.


लोकेंद्र कालवी ने बताया कि राजपूत करणी सेना ने 'बिग बॉस 13' पर प्रतिबंध लगाने की मांग नहीं की है और ये खबर सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि करणी सेना का नाम लेकर अभिजीत सोम नामक शख्स फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है और ये उसी की कारस्तानी है. उन्होंने‌ पहले भी कई मौकों पर इसी शख्स ने राजपूत करणी सेना का नाम भुनाने की कोशिश करते हुए इस संगठन को बदनाम किया था.



उन्होंने कहा कि राजपूत करणी सेना महज राजपूत लोगों और अपने समुदाय से जुड़े इतिहास से संबंधित मामले में ही अपनी आवाज उठाती है और किसी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर अपना विरोध दर्ज करती है. ऐसे में करणी सेना की तरफ से 'बिग बॉस 13' पर बैन लगाने की खबर सरासर झूठी है और इसमें कोई तथ्य नहीं है.


लोकेंद्र कालवी ने एबीपी न्यूज़ से ये भी कहा कि फिल्म 'पद्मावत' का विरोध इतिहास से छेड़छाड़ के मद्देनजर किया गया था, मगर इस फिल्म के विवाद के दौरान भी कई फर्जी लोगों और फर्जी संस्थाओं ने करणी राजपूत सेना के नाम का बेजा इस्तेमाल कर फिल्म के निर्माताओं से लाखों रुपये की उगाही की थी. उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह के विवाद में करणी सेना के नाम का इस्तेमाल करना एक शगल सा हो गया है, जो बेहद अफसोसजनक है.


उल्लेखनीय है कि 'बिग बॉस 13' के होस्ट सलमान खान‌ ने 'बेड फ्रेंड फॉरएवर' नामक नया कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूस किया है, जिसके तहत घर में रह रहे प्रतियोगियों में से हरेक लड़के-लड़की को एक बिस्तर शेयर करना पड़ता है. ऐसे में शो पर भारतीय संस्कृति के खिलाफ जाकर अश्लीलता को बढ़ावा देने जैसे तमाम आरोप लग रहे हैं.





इसी के मद्देनजर व्यापारियों के संगठन 'द कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को खत लिखकर इस शो पर बैन लगाने की मांग की है और कलर्स पर आनेवाले इस शो के प्रसारण से पहले इसके हर एपिसोड को सेंसर करने की भी मांग की है. उनका कहना है कि शो ने नैतिकता की तमाम हदें पार कर दीं हैं और इसीलिए अब इस शो के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है.


इस बीच, इस मामले में कलर्स चैनल की प्रक्रिया जानने की कोशिश भी एबीपी न्यूज़ ने की,‌ मगर खबर लिखे जाने तक चैनल की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया था.