Ind Vs Aus World Cup 2023: बीते दिन भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इंडियन क्रिकेट टीम ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी लेकिन आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी जीतने में असफल रही. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. वहीं टीम इंडिया की इस हार से फैंस को काफी झटका लगा है कईं के दिल टूट गये. हालांकि मेन इन ब्लू के उत्साह को बढ़ाने के लिए तमाम सेलेब्स आगे आए. टीवी जगत के भी कईं सितारों ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना प्यार जताया
करण कुंद्रा ने टीम इंडिया की हौसलाफजाई की
टीवी के पॉपुलर एक्टर और होस्ट करण कुंद्रा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर हैंडल) पर पोस्ट किया कि वह टीम इंडिया के लिए अपना सपोर्ट जारी रखेंगे.उन्होंने लिखा, "आप कुछ जीतते हैं तो कुछ सीखते हैं..! हमेशा के लिए टीम इंडिया फॉरएवर ब्लू!! #INDvsAUS."
राजीव अदातिया को टीम इंडिया पर गर्व
राजीव अदातिया ने भारतीय क्रिकेट टीम की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "उन्होंने अपना बेस्ट किया!!! वे फाइनल में पहुंचे, हमें उन पर गर्व होना चाहिए!! जिस तरह से उन्होंने इस पूरे विश्व कप में खेला, मेरी नजर में वे चैंपियन बने!! शाबाश" बॉयज, आपने वर्ल्ड कप को देखने लायक बना दिया!!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #teamindia"
अली गोनी ने टीम इंडिया को बताया बेस्ट टीम
टीवी एक्टर अली गोनी ने भी भारतीय टीम की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'ब्लीडिंग ब्लू फॉरएवर' उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "अभी भी दुनिया की बेस्ट टीम 🇮🇳"
राहुल वैद्य को टीम इंडिया की हार पर आया रोना
राहुल वैद्य ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह परेशान दिख रहे हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'करंट मूड ' अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''रोहित शर्मा को रोता देख मेरी आंखों में आंसू आ गए.''
किश्वर मर्चेंट ने अपने नन्हे बच्चे के साथ वीडियो पोस्ट किया
किश्वर मर्चेंट ने टीम इंडिया के लिए अपना सपोर्ट दिखाने के लिए भारतीय टीम की ब्लू जर्सी पहने अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "जब मैंने उनसे पूछा कि भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी, तो उन्होंने कहा टीम इंडिया थैंक्यू, वीडियो के लिए धन्यवाद @suyyashrai"
टीम इंडिया के लिए रोहित बोस रॉय ने दिया ये मैसेज
एक्टर रोहित बोस रॉय ने ट्वीट किया, "मुझे परवाह नहीं है अगर हम आज हार गए... हम पूरे समय शेर की तरह खेले. दुर्भाग्य से ऑफिस में एक बुरा दिन."
नकुल मेहता भी इंडियन क्रिकेट टीम की हार से हुए दुखी
नकुल मेहता भी भारतीय क्रिकेट टीम की हार से दुखी हुए लेकिन इंडियन टीम को सपोर्ट करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "यह हमारा दिन नहीं है. अभी भी भारत के लिए खेलने वाली सबसे महान टीमों में से एक है. उनका समर्थन करने और उनकी अविश्वसनीय यात्रा का अनुसरण करने पर गर्व है. साथ ही, ये हर्टफुल भी है. इतनी अच्छी टीम को वर्ल्ड चैंपियन के रूप में याद नहीं किया जाएगा."