इस बात के लिए निमृत की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए कार्तिक आर्यन, जानिए वजह
Bigg Boss 16 हालिया एपिसोड में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए नजर आए थे, कार्तिक ने शो में कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर धमाल किया.
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 अपने फिनाले से सिर्फ तीन हफ्ते दूर है और कंटेस्टेंट्स शो के फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए जी जान लगा रहे हैं. पिछले हफ्ते हमने देखा कि पूरे घरवाले प्रियंका के खिलाफ थे और वह कैसे उन सभी से अकेले में लड़ीं और सबके खिलाफ खड़ी हुईं.
यह भी देखा गाय कि कैसे प्रियंका और टीना शालीन का मज़ाक उड़ाती नजर आईं और उन्होंने शालीन को धमकाया और परेशान किया. जिसका फराह खान और प्रशंसकों ने विरोध किया. घरवालों ने फिनाले टास्क के टिकट के लिए भी लड़ाई लड़ी, जहां मंडली ग्रुप नहीं चाहता था कि निमृत को कप्तान के पद से हटाया जाए और इसलिए टिकट टू फिनाले अभी भी उन्हीं के पास है.
हालिया एपिसोड में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए नजर आए थे, कार्तिक ने शो में कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर धमाल किया. शो में आते ही कार्तिक आर्यन निमृत को फिनाले की टिकट के लिए उन्हें बधाई देंगे और उनकी तारीफ करते नजर आएंगे.
विनर्स के लिए दावेदार हैं निमृत
इसमें कोई शक नहीं है कि यह देखना सराहनीय है कि निमृत जिस तरह से इस स्थिति को बनाए रखने में सफल रही है, वह शानदार है. और कोई भी उसे कप्तानी के कार्य से दूर नहीं कर पाया है.
निमृत को शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं और शो के संभावित विनर के रूप में देखा जाता है.
ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल