ये रिश्ता क्या कहलाता है: एक बार फिर से होगी 'नायरा' और 'कार्तिक' की शादी?
सीरियल की स्टोरी लाइन की बात करें तो कार्तिक और नायरा के बीच इतने उतार चढ़ाव आने के बाद उनके बीच एक आत्मीय संबंध बना रहता है, यानि कि उन्हें कोई भी एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता है.
स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां, ऐसी खबरें हैं कि शो के मेकर्स फैंस की पसंदीदा जोड़ी को एक बार फिर मिलाने तैयारी में हैं. शो के निर्माताओं ने कभी न खत्म होने वाले ट्विस्ट और टर्न्स को साइड में रखते हुए एक बार फिर से कार्तिक और नायरा की शादी का प्लान बनाया है.
जी हां, आने वाले एपिसोड में प्यारी जोड़ी एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधेगी. आने वाले एपिसोड में दोनों परिवार कार्तिक और नायरा की शादी के लिए तय करते हैं.
सीरियल की स्टोरी लाइन की बात करें तो कार्तिक और नायरा के बीच इतने उतार चढ़ाव आने के बाद भी दोनों के बीच एक खास रिश्ता बना हुआ है. यानि तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्हें कोई भी एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता. खैर, शो निश्चित रूप से दोनों के प्यार को बेहद ही खूबसूरती से उजागर करता है.
आपको बता दें शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का स्पिन-ऑफ वर्जन अभिनेता शहीर शेख और रिया शर्मा पर आधारित होगा. इस शो का नाम 'ये रिश्तें हैं प्यार के' रखा गया है.
यह शो बीती रात स्टार प्लस पर प्रीमियर किया गया. कल के एपिसोड की बात करें तो ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' के शीर्ष कलाकारों- नायरा और कार्तिक ने ही स्पिन-ऑफ वर्जन में हिस्सा लेने वाले किरदारों का स्वागत किया.
इस नई शुरुआत के बारे में शहीर ने एक मशहूर अखबार को कहा था कि वह इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं. इस शो में वह जो करने जा रहे हैं वह उनके बाकी शोज से अलग है. उनका कहना है कि वह एक कलाकार के रूप में दर्शक उनमें एक नया आयाम देख पाएंगे.
वहीं, रिया ने कहा, ''राजन सर के साथ काम करना अद्भुत है और वह बहुत ही जमीनी व्यक्ति हैं.'' अभिनेत्री का कहना है कि निर्माता ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें उनके कैरेक्टर के बारे में बताया.
मोहसीन ने भी इस सीरीज के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा कि 'ये रिश्ते हैं प्यार के' की पूरी कास्ट बहुत होनहार लग रही है और वह खुश हैं कि उन्हें रिया शर्मा और कावेरी प्रियम के साथ काम करने का मौका मिला. अभिनेता का कहना है कि शिवांगी ने काम करने वाली लड़कियों से कहा कि वे कड़ी मेहनत करें और सिर्फ ध्यान केंद्रित करें.